10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने की नस्‍लवादी टिप्‍पणी, भारतीयों को सोलर पैनल खाते दिखाया

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के एक प्रमुख अखबार में एक कार्टून प्रकाशित कर भारतीयों का मजाक उड़ाया गया है. इस कार्टून में भारतीयों को भूखा कहा गया है इतना ही नहीं उन्हें ‘सोलर पैनल’ खाते हुए भी दिखाया गया है. कई लोगों ने इसकी निंदा करते हुए इसे नस्लवादी बताया है. इस कार्टून की चारो ओर […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के एक प्रमुख अखबार में एक कार्टून प्रकाशित कर भारतीयों का मजाक उड़ाया गया है. इस कार्टून में भारतीयों को भूखा कहा गया है इतना ही नहीं उन्हें ‘सोलर पैनल’ खाते हुए भी दिखाया गया है. कई लोगों ने इसकी निंदा करते हुए इसे नस्लवादी बताया है. इस कार्टून की चारो ओर आलोचना हो रही है. यह कार्टून पेरिस जलवायु सम्मेलन की प्रतिक्रिया में रुपर्ट मर्डोक के ‘द आस्ट्रेलियन’ में प्रकाशित हुआ है. कार्टून से यह जाहिर होता है कि एक दुर्बल भारतीय परिवार सोलर पैनल तोड रहा है और एक व्यक्ति इसे ‘आम की चटनी’ के साथ खाने की कोशिश कर रहा है.

जलवायु समझौता एक ‘ग्लोबल वार्मिंग’ को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने का कानूनी रुप से एक बाध्यकारी समझौता है और यह विकासशील देशों की मदद के लिए साल 2020 से हर साल 100 अरब डॉलर की सहायता की प्रतिबद्धता जताता है. इस सम्मेलन में भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पहल का भी विचार दिया जिसका शुभारंभ भी इस दौरान हो गया. सोशल मीडिया और अकादमिक जगत में इस कार्टून को नस्लवादी बताते हुए इसकी आलोचना की जा रही है.

मैकरी विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की प्राध्यापिका अमंद वाइज ने गार्डियन आस्ट्रेलिया से कहा कि उनके विचार में कार्टून स्तब्ध करने वाला है और यह ब्रिटेन, अमेरिका या कनाडा में अस्वीकार्य होगा. उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व का प्रौद्योगिकी केंद्र है और धरती पर कुछ सर्वाधिक हाईटेक उद्योग दुनिया के उस हिस्से में हैं. इसका यह संदेश है कि विकासशील देशों में लोगों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इन प्रौद्योगीकियों की जरुरत नहीं है. उन्हें भोजन की जरुरत है.

ट्विटर पर इस कार्टून की व्यापक रुप से निंदा की गई है. कई लोगों ने भारत के तेजी से विकसित होते सतत उर्जा क्षेत्र की ओर ध्यान खींचा है. डीकीन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक यीन पारडीज का भी विचार है कि कार्टून का संदेश नस्लवादी है. उनके हवाले से बताया गया है, ‘‘संदेश यह है. भारत अक्षय उर्जा का इस्तेमाल करने में विवेकहीन है और उसे कोयले पर निर्भर रहना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें