ISIS से लड़ने के लिए 34 मुस्लिम देशों ने बनाया संगठन

रियाद : सऊदी अरब ने आज बताया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए 34 देशों ने एक नए इस्लामी सैन्य गठबंधन के गठन के लिए सहमति व्यक्त कर दी है. यह गठबंधन राजधानी रियाद में स्थित केंद्र के साथ मिलकर एक साझा अभियान चलाएगा. सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी की गई इस घोषणा में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:17 PM

रियाद : सऊदी अरब ने आज बताया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए 34 देशों ने एक नए इस्लामी सैन्य गठबंधन के गठन के लिए सहमति व्यक्त कर दी है. यह गठबंधन राजधानी रियाद में स्थित केंद्र के साथ मिलकर एक साझा अभियान चलाएगा. सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी की गई इस घोषणा में कहा गया कि सऊदी अरब इसका नेतृत्व करेगा और इसका गठन इसलिए किया गया है ताकि आतंकवाद से सभी माध्यमों का प्रयोग करके लड़ा जाए और इसको पूरी तरह खत्म करने के गठबंधन बनाया जाए.

बयान के मुताबिक इस्लाम में दुनिया में भ्रष्टाचार और तबाही फैलाने की मनाही है और यह जो आतंकवाद है यह मानव गरिमा और अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है. विशेषकर जीवन के अधिकार और सुरक्षा के अधिकार का. आतंकवाद से मुकाबला करने वाले इस नए गठबंधन में पाकिस्तान, तुर्की, मिस्र, लीबिया, यमन जैसे देशों के अलाव अफ्रीकी देश माली, चाड़ और सोमालिया और नाइजीरिया समेत कई देश शामिल हैं. इस गठबंधन के सभी सदस्य ‘इस्लामिक कोऑरपरेशन’ के भी सदस्य हैं जिसका मुख्यालय सऊदी अरब में है.

Next Article

Exit mobile version