17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान ‘मेलोर” की चपेट में फिलीपीन

लेगजपी / फिलीपीन : चक्रवाती तूफान ‘मेलोर’ ने आज मध्य फिलीपीन में कहर डाला और भारी तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते लाखों घरों की बिजली गुल हो गई जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. नगर निगम के आपदा अधिकारी जोनाथन बाल्डो ने डीजेडएमएम रेडियो को बताया कि एक व्यक्ति […]

लेगजपी / फिलीपीन : चक्रवाती तूफान ‘मेलोर’ ने आज मध्य फिलीपीन में कहर डाला और भारी तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते लाखों घरों की बिजली गुल हो गई जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. नगर निगम के आपदा अधिकारी जोनाथन बाल्डो ने डीजेडएमएम रेडियो को बताया कि एक व्यक्ति की मौत ठंड से हुई है जबकि दो अन्य की मौत बाढ़ के पानी में डूबने की वजह से हुई है. यह घटना दक्षिण मनीला के विसायस क्षेत्र के उत्तरी समर प्रांत के कटरमान शहर की है. कटरमान मछुआरों का इलाका है.

नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल :एनडीआरआरएमसी: ने कहा कि तूफान से बेतहाशा पेड गिरे हैं और कम से कम सात प्रांतों में बिजली गुल हो गई है. लेगजपी शहर की सड़कों पर क्रिसमस के लालटेन, लाइटें, टीन की छतें और पेड की डालियां बिखरी पडी हैंं. इस शहर पर तेज हवाओं ने कहर ढाया है. तटीय क्षेत्र में स्थित अपने घरों से भागे लोग राहत शिविरों और स्कूलों में रातभर जागते रहे जबकि मलबा उनके ईद-गिर्द उड रहा था.तेज हवाएं मंगलवार की सुबह में कुछ कम हुई हैं लेकिन सोमवार को हवाओं की गति 170 किलोमीटर प्रतिघंटा से 185 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई थी. मंगलवार शाम तक जब यह मिनडोरो द्वीप और दक्षिण चीन सागर के बाहर की ओर बढेगा तो इसकी गति और कम होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें