खाली पड़े तीन वार्डो में शीघ्र हो उपचुनाव

आसनसोल: कोलकाता नगर निगम के वार्ड संख्या एक में उपचुनाव कराये जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद आसनसोल नगर निगम के तीन वार्डो में भी उपचुनाव की मांग उठनी शुरू हो गयी है. बुधवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुलाम सरवर ने राज्य चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

आसनसोल: कोलकाता नगर निगम के वार्ड संख्या एक में उपचुनाव कराये जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद आसनसोल नगर निगम के तीन वार्डो में भी उपचुनाव की मांग उठनी शुरू हो गयी है.

बुधवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुलाम सरवर ने राज्य चुनाव आयोग को फैक्स के माध्यम से एक पत्र भेज कर तीन वार्डो में उपचुनाव शीघ्र कराने की मांग की है. मालूम हो कि वार्ड संख्या 47 के आरएसपी पार्षद गौतम माझी का 17 मई, 2011, वार्ड संख्या छह के तृणमूल पार्षद विनय सरकार का चार जुलाई, 2011 और वार्ड एक के आरएसपी पार्षद वीरेन का पांच मई, 2013 को निधन हो गया था.

उनलोगों के निधन के बाद से ये वार्ड पार्षदविहीन हो गये है. मेयर परिषद श्री सरवर का कहना है कि वार्ड 47 और छह लंबे समय से पार्षदविहीन है. कोई जन प्रतिनिधि नहीं होने से वार्ड के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी योजनाओं में भी असुविधा हो रही है. विकास से उन्हें वंचित होना पड़ता है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में आवश्यक कदम उठाने की मांग की. उक्त तीन वार्डो में यथा संभव चुनाव कराये जाने की व्यवस्था की जाये.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणवीर सिंह उर्फ जीतू ने कहा कि वार्डो के रिक्त होने के करीब दो वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद यहां राज्य सरकार ने उपचुनाव कराये के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया. सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस का जनाधार समाप्त होने के भय से यहां उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है. आसनसोल नगर निगम के इस उपचुनाव से यह साबित हो जायेगा कि अब यहां किसका जनाधार मजबूत है?

Next Article

Exit mobile version