बुधवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें दिल्ली में निर्भया बलात्कार कांड के तीन साल पूरे होने, इसरो द्वारा सिंगापुर के पांच सैटेलाइटों की लॉंचिंग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई की भारत यात्रा प्रमुख हैं.
दिल्ली में 2012 में 16 दिसंबर को ‘निर्भया’ के साथ एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था.
इस घटना के बाद बलात्कार के ख़िलाफ़ कड़े क़ानून की मांग को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई थी. इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जेएस वर्मा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था.
आयोग की सिफ़ारिशों के आधार पर सरकार ने बलात्कार से जुड़े क़ानून में बदलाव कर सज़ा को सख़्त बनाया था.
बुधवार को ही पाकिस्तान के पेशावर में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए चरमपंथी हमलों के एक साल पूरे हो रहे हैं. इस हमले में 145 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों जख़्मी हुए थे. मृतकों में ज़्यादातर बच्चे थे.
इस हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार ने कई कड़े क़दम उठाए थे. इनमें प्रमुख थ फांसी की सज़ा देने पर लगी रोक हटाना.
भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन यानि इसरो बुधवार को सिंगापुर के छह सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है.
ये सैटेलाइट इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र से प्रक्षेपित किए जाएंगे. इन उपग्रहों को 550 किलोमीटर के ऑर्बिट में स्थापित किया जाना है.
पीएसएलवी सी-29 से लॉन्च किए जाने वाले इन उपग्रहों में मुख्य है 400 किलो का टेलेओस-1.
गूगल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने के बाद सुंदर पिचई पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं. दो दिन के इस दौरे में उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का कार्यक्रम है.
इससे पहले प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका यात्रा के दौरान सिलिकन वैली में गूगल के दफ़्तर में पिचई से मिले थे.
पिचई का वित्त मंत्री अरुण जेटली और संचार मंत्री रविंशकर प्रसाद से भी मिलने का कार्यक्रम है.
निलंबित क्रिकेट खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला, अंकित चह्वाण और तैंतीस अन्य को बुधवार को आईपीएल-6 में स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाख़िल करना है.
ट्रायल कोर्ट ने 2013 में इन लोगों को आरोपों से बरी कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने अदालत के इस फ़ैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब दाख़िल करने को कहा था.
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की बैठक बुधवार को होने जा रही है. इसमें नौ साल में पहली बार ब्याज दर बढ़ाने पर फ़ैसला हो सकता है.
अमरीकी फ़ेडरल रिजर्व ने मंदी को देखते हुए दिसंबर 2008 से ब्याज दरें शून्य से 0.25 फ़ीसद के बीच ही रखी थीं.
फ़िलहाल स्थिर अमरीकी अर्थव्यवस्था देखते हुए सेंट्रल बैंक ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दे चुकी है.
ब्रसेल्स में यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको रूस पर लगे यूरोपियन यूनियन के प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपियन कमिशन के अध्यक्ष ज्यां क्लाउड यंकर से मुलाक़ात करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)