चीन : कोयला खदान में लगी आग, चार और खनिकों की मौत

बीजिंग : पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत की एक कोयला खदान में आग लगने की घटना में चार और कर्मचारियों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढकर 17 हो गई है. यह आग कल दोपहर हुलुदाओ शहर की शिंग्ली कोयला खदान में लगी थी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, खदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:54 AM

बीजिंग : पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत की एक कोयला खदान में आग लगने की घटना में चार और कर्मचारियों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढकर 17 हो गई है. यह आग कल दोपहर हुलुदाओ शहर की शिंग्ली कोयला खदान में लगी थी.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, खदान में फंसे हुए 23 खनिकों को निकाला गया था। इनमें से 13 की मौत हो गई जबकि 10 को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एजेंसी की खबर के अनुसार, बाद में चार अन्य खनिकों को निकाला गया लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद दम तोड दिया.

अधिकारियों ने कहा कि आग इलेक्ट्रिक वेल्डिंग के कारण लगी थी. बीते दिनों में घटी यह दूसरी खदान दुर्घटना है. इस सप्ताह की शुरुआत में चीन की एक कोयला खदान में विस्फोट के बाद 17 खनिक इसमें फंस गए थे. जिस समय यह विस्फोट हुआ था उस समय कुल 50 लोग वहां काम कर रहे थे. 33 लोग बच निकलने में कामयाब रहे थे.

Next Article

Exit mobile version