भारत के लिए खतरा बने आतंकियों के खिलाफ पाक नहीं कर रहा कार्रवाई : अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन ने सीनेट […]
वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन ने सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्यों को बताया, पाकिस्तान ने अपने पड़ोसियाें अफगानिस्तानव भारत के लिए खतरा बने हुए बाहरी आतंकी तत्वों के बजाय तहरीक-ए-तालिबान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है. ओल्सन पिछले तीन साल से हाल तक पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह पाकिस्तान के अंदर लगातार मौजूद आतंकियों की शरणस्थलियों के बारे में सीनेटरों के सवालों के जवाब दे रहे थे.
ओल्सन ने कहा कि आतंकवाद हमेशा से दोनों देशों के बीच वार्ता का केंद्र रहा है. उन्होंने कहा कि सभी वार्ताओं में अमेरिका ने पाकिस्तान से हक्कानी नेटवर्क और तालिबान के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठान के साथ मेरी ऐसी कोई वार्ता नहीं हुई, जिसमें सीधी और स्पष्ट चर्चा न की गयी हो. इसमें हक्कानी नेटवर्क के बारे में विशेष तौर पर और तालिबान के बारे में आम तौर पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि अमेरिका इन स्पष्ट चर्चाओं को जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अपने अंदरुनी आतंकी खतरों के खिलाफ महत्वपूर्ण ढंग से काम किया है. पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरीस्तान एजेंसी में मोटे तौर पर सफाया कर दिया है, जो कि हम लंबे समय से करना चाहते थे.