भारतीयों को फेसबुक का चस्का सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहे यूजर
भारत में सोशल नेटवर्किग साइटों के इस्तेमाल में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ोतरी की इसी गति से 2016 तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा फेसबुक यूजर देश बन जायेगा. अभी अमेरिका में सबसे ज्यादा 14.68 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. न्यूयॉर्क की इ-मार्केट अनुसंधान कंपनी इ-मार्केटर के ताजा रिसर्च […]
भारत में सोशल नेटवर्किग साइटों के इस्तेमाल में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ोतरी की इसी गति से 2016 तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा फेसबुक यूजर देश बन जायेगा. अभी अमेरिका में सबसे ज्यादा 14.68 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क की इ-मार्केट अनुसंधान कंपनी इ-मार्केटर के ताजा रिसर्च के अनुसार भारत अभी फेसबुक के 7.7 फीसदी यूजर के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन अमेरिका से काफी पीछे है. इ-मार्केटर ने हालांकि आगे कहा है कि भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या और फेसबुक के इस्तेमाल की तेज गति के कारण 2016 तक यह फेसबुक के सर्वाधिक उपयोगकर्ताओं वाला देश बन जायेगा. खासकर तब, जबकि चीन में फेसबुक का इस्तेमाल प्रतिबंधित है.
इस अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में तो फेसबुक के इस्तेमाल में कमी देखी जा रही है, लेकिन विकासशील देशों में इसके इस्तेमाल में आयी तेजी के कारण विश्व स्तर पर इसके इस्तेमाल में आ रही गिरावट रु क सी गयी है. फेसबुक के उपयोगकर्ताओं की संख्या में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गयी है और भारत के उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत 37.4 तक पहुंचने की उम्मीद है. बाजार अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, इसी बीच इंडोनेशिया में उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ कर 28.7 फीसदी पर पहुंच गयी, जबकि मैक्सिको में यह 21.1 फीसदी तक पहुंची है. इ-मार्केटर के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष दुनियाभर में किसी भी उपकरण के माध्यम से सोशल नेटवर्किग से जुड़नेवाले लोगों की संख्या 1.61 अरब प्रति महीने रहेगी.