देसी चुंबक स्टिकर से मजेदार होगा चैट

नये फीचर्स इंट्रोड्यूस कर बाकी सोशल नेटवर्किग साइट्स से एक कदम आगे चलनेवाले फेसबुक ने एक बार फिर नया प्रयोग करते हुए चैट ऑप्शन को इतना मजेदार बनाने की कोशिश की है कि शायद ही किसी को यह पसंद न आये. बड़ा ही रोचक है नया चैट ऑप्शन. फेसबुक पर चैट करना अब पहले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 11:36 AM

नये फीचर्स इंट्रोड्यूस कर बाकी सोशल नेटवर्किग साइट्स से एक कदम आगे चलनेवाले फेसबुक ने एक बार फिर नया प्रयोग करते हुए चैट ऑप्शन को इतना मजेदार बनाने की कोशिश की है कि शायद ही किसी को यह पसंद न आये. बड़ा ही रोचक है नया चैट ऑप्शन.

फेसबुक पर चैट करना अब पहले से भी ज्यादा मजेदार हो जायेगा. नये चुंबक स्टिकर पैक का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों से और भी मजेदार ढंग से चैट कर पायेंगे. फेसबुक पर ये सर्विस 21 नवंबर से ही शुरू हुई है. तो आप भी तैयार हो जाइए फेसबुक पर देसी अंदाज में चैट करने के लिए.

किसी को हेलो बोलने के लिए आप चुंबक एक्सप्रेशन पैक से ‘ओए’ सेलेक्ट करके भेज सकते हैं. इसी पैक में एक आंटी जी भी हैं, जो हमेशा जानने की फिराक में रहती हैं कि आपके पास कोई गुड न्यूज तो नहीं है? इसे भी आप भेज सकते हैं, जब आपको हैलो भेजना है.

दोस्तों के लिए यहां पर मिलेगा ‘बेस्टेस्ट फ्रेंड्स’ और ‘एंथू कटलेट फ्रेंड्स’. चुंबक एक्सप्रेशन के जो स्टिकर हैं, उनकी खास बात है कि वो देसी हैं और इनमें आजकल की इंडियन लिंगो का इस्तेमाल किया गया है. ये स्टिकर एंड्रॉयड और आइओएस के मैसेंजर और फेसबुक एप्स में फ्री में मिलेंगे.

फेसबुक मैसेंजर के जरिये करोड़ों लोग आपस में जुड़े हुए हैं. उनके लिए स्टिकर के जरिये चैट करना अलग ही अनुभव होगा. इसके जरिये आप अपने एक्सप्रेशन आसानी से शेयर कर सकेंगे. चुंबक एक्सप्रेशन के स्टिकर की खासियत है कि ये हर एज ग्रुप के लोगों को ध्यान में रख कर बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version