19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें’

सीबीआई ने कहा है कि कुल 14 जगहों पर छापे मारे गए हैं. दिल्ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के छापों और इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के ट्वीट्स के बाद सीबीआई ने बयान जारी किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, […]

Undefined
'जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें' 6

सीबीआई ने कहा है कि कुल 14 जगहों पर छापे मारे गए हैं.

दिल्ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के छापों और इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के ट्वीट्स के बाद सीबीआई ने बयान जारी किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, ‘सीबीआई की जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें.’

उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ़्तर पर छापे की ख़बरें बेबुनियाद हैं.

मीडिया से बात करते हुए देवप्रीत सिंह ने कहा कि इन छापों का संबंध सरकार के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कुमार के साल 2007 से 2014 के कामकाज और उस समय के मामलों से है.

Undefined
'जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें' 7

प्रवक्ता का कहना था कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 14 जगहों पर छापे मारे गए हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीट करके कहा था कि सीबीआई ने उनके दफ़्तर पर छापा मारा है.

इस मुद्दे पर क्या कहा आप नेता आशुतोष ने

Undefined
'जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें' 8

इसके बाद यही मामला विपक्ष ने संसद में उठाया और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार, केंद्रीय सरकार के मंत्रियों और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यसभा में बयान दिया कि सीबीआई के छापे उस शिकायत के सिलसिल में हैं जो अधिकारी के खिलाफ़ पहले की गई थी.

Undefined
'जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें' 9

केजरीवाल ने ताज़ा ट्वीट में कहा है, ”2002 में शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार के मामले में 2015 में केजरीवाल पर सीबीआई पर रेड. वाह मोदी जी.’

दूसरी पार्टियों ने क्या कहा इस पर

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट संदेश में ही कहा है, सीबीआई ऐसे मामले में छानबीन कर रही है जो 2002 में हुआ था.

केजरीवाल ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कायर और मनोरोगी’ तक कह दिया.

Undefined
'जांच को प्रभावित करने के लिए झूठा प्रचार न करें' 10

केजरीवाल ने केंद्र सरकार और सीबीआई के दावों को ख़ारिज करते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.

उन्होंने ट्वीट किया था, ”मेरे दफ़्तर पर छापा मारा गया है. राजेंद्र के बहाने सीएम ऑफ़िस की फ़ाइलों को देखा जा रहा है. मोदी जी बताएं कि वो कौन सी फ़ाइल चाहते हैं.”

उन्होंने ये भी लिखा, ”मोदी जब राजनीतिक रूप से मेरा मुक़ाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वो इस तरह की कायरता पर उतर आए हैं.”

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ”केजरीवाल की पोल खुल गई है. वो भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें