लाहौर : पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब गुरुद्धारे पर कथितरूप से हमला करने और पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करने के लिए पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब के एक गुरुद्वारे में कथितरूप से हमला करने के आरोप में सरदार मस्तान सिंह और उनके 25 साथियों के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज किया जिनमें ज्यादातर सिख हैं. यह मामला कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष सरदार शाम सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया.
पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंह को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि गिरफ्तारी कब की गयी. ‘इवेक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड’ के उपायुक्त :श्राइन: इमरान खान ने भाषा से आज कहा कि ननकाना शहर पुलिस ने सिंह और उनके 25 साथियों के खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता की धाराओं 123 ए :राष्ट्र विरोधी नारेबाजी: और 295 ए :धर्मस्थल को कुरुप करना: के तहत प्राथमिकी दर्ज की. उन्हाेंने कहा कि सिंह को कल गिरफ्तार किया गया और पुलिस अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.