अपनों की लोकेशन बतायेगा ग्लिम्प्स एप्प
अभिभावकों का अंधेरा होने के बाद कोचिंग से घर लौटते बच्चों की चिंता करना लाजमी है, लेकिन अब उन्हें इस चिंता से राहत दिलाने के लिए आ गया है ग्लिम्प्स एप्प. इसके प्रयोग से अभिभावक जान सकते हैं कि उनके बच्चे घर से कितनी दूर हैं और उन्हें लौटने में कितना वक्त लगेगा. दिन-ब-दिन बढ़नेवाली […]
अभिभावकों का अंधेरा होने के बाद कोचिंग से घर लौटते बच्चों की चिंता करना लाजमी है, लेकिन अब उन्हें इस चिंता से राहत दिलाने के लिए आ गया है ग्लिम्प्स एप्प. इसके प्रयोग से अभिभावक जान सकते हैं कि उनके बच्चे घर से कितनी दूर हैं और उन्हें लौटने में कितना वक्त लगेगा.
दिन-ब-दिन बढ़नेवाली आपराधिक घटनाओं ने कोचिंग जानेवाले बच्चों के अभिभावकों की चिंता को कई गुना बढ़ा दिया है. ठीक यही चिंता ऑफिस से घर लौटनेवाली पत्नी या फिर ऑफिस टूर के बाद स्टेशन से घर आनेवाले पति को लेकर भी होती है. लेकिन हाल में लांच हुए ग्लिम्प्स नामक मोबाइल एप्प ने घर से बाहर निकले अपनों की चिंता से राहत दिलाने का रास्ता ढूंढ़ निकाला है. मोबाइल में डाउनलोड यह एप्प आपको घर बैठे ही अपनों की लोकेशन बता देता है.
यूं होता है ग्लिम्प्स का प्रयोग
ग्लिम्प्स एप्प को आप एंड्रॉयड, आइफोन, ब्लैकबेरी और विंडोज हर तरह के फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. एक अच्छी बात यह भी है कि इस एप्प को मुफ्त में डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा सकता है. एंड्रॉयड फोन में प्ले-स्टोर, आइफोन में एप्प-स्टोर, ब्लैकबेरी में ब्लैकबेरी वल्र्ड और विंडोज फोन में विंडोज फोन स्टोर में जाकर ग्लिम्प्स को सर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे भेजें ग्लिम्प्स
किसी को ग्लिम्प्स भेजना बेहद आसान है. सबसे पहले अपने फोन का जीपीएस, वाइफाइ (रेंज के बाहर हों तब भी) और लोकेशन सर्विसेज ऑन करें. बेहतर होगा कि आप किसी बंद कमरे में नहीं, बल्कि खुले आसमान के नीचे हों, क्योंकि खुले आसमान के नीचे फोन को जीपीएस सिग्नल ठीक से मिल पाता है. ग्लिम्प्स एप्प पर क्लिक करें. सेंड ग्लिम्प्स का ऑपशन सामने दिखेगा. किसे भेजना है, कितने समय के लिए भेजना है और आप कहां जा रहे हैं, ये तीन चीजें चुनें और भेज दें.
सेट करें टाइमर
इस एप्प को लेकर लोगों के मन में यह शंका भी उठती है कि कहीं ग्लिम्प्स के माध्यम से कोई दूसरा उनकी जासूसी तो नहीं करेगा? इस शंका को दूर करने के लिए आपको बता दें कि इस एप्प के माध्यम से आपकी लोकशन कोई कितनी देर तक देख सकता है, ये भी आप ही तय करेंगे. इसके लिए लोकेशन भेजते वक्त टाइमर सेट कर सकते हैं. टाइमर खत्म होते ही यह एप्प काम करना बंद कर देगा.
बेहद आसान है सेटिंग्स
इन्हीं खूबियों की वजह से ग्लिम्प्स लगातार लोकप्रियता के नये रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. दुनिया भर में ग्लिम्प्स के यूजर्स की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है. हाल में, कई नये देशों और तमाम नयी भाषाओं में इसका विस्तार किया गया है. अमेरिका के मशहूर अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के मुताबिक, ग्लिम्प्स की खूबियों और लोकप्रियता से सैमसंग कंपनी इस कदर प्रभावित है कि वह किसी भी तरह इस कंपनी को ही खरीद लेना चाहती है. सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी गियर नाम का जो स्मार्ट वॉच बाजार में उतारा है वह ग्लिम्प्स से लैस है.