स्पेन की मिरेया रोयो ने जीता मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब
सान्या/चीन : मिस स्पेन मिरेया लालागूना रोयो ने आज मिस वर्ल्ड 2015 का खिताबजीतलिया है.इसप्रतियोगितामें दूसरे नंबर पर मिस रशिया और तीसरे नंबर पर मिस इंडोनेशिया रहीं. मिस वर्ल्ड 2015 के टॉपपांच फाइनलिस्टों में स्पेन, रशिया, इंडोनेशिया, लेबनानव जमैका का कब्जा रहा. चीन के हेनान प्रांत में आजसंपन्न हुई मिस वर्ल्ड 2015 प्रतियोगिता में अदिति […]
सान्या/चीन : मिस स्पेन मिरेया लालागूना रोयो ने आज मिस वर्ल्ड 2015 का खिताबजीतलिया है.इसप्रतियोगितामें दूसरे नंबर पर मिस रशिया और तीसरे नंबर पर मिस इंडोनेशिया रहीं. मिस वर्ल्ड 2015 के टॉपपांच फाइनलिस्टों में स्पेन, रशिया, इंडोनेशिया, लेबनानव जमैका का कब्जा रहा. चीन के हेनान प्रांत में आजसंपन्न हुई मिस वर्ल्ड 2015 प्रतियोगिता में अदिति आर्यने भारत का प्रतिनिधित्वकिया.
इस प्रतिस्पर्धा काआज अंतिम चरणथा और दिल्ली से सटे गुड़गांव में रहने वाली अदिति आर्यपर पूरे भारत की नजर थी. इसी साल मार्च के महीने में अदिति को मिस इंडिया 2015 चुना गया था. 22 साल की अदिति का मुकाबला मिस वर्ल्ड के 65वें विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागियों सेहुआ.