दस्ताने बनायेंगे हाथों को फैशनेबल

ठंड अपने चरम पर है ऐसे में सर्दी से हाथ को बचाने के लिए दस्तानों से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है. बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी तरह-तरह के फैशनेबल दस्तानों के साथ नजर आते हैं. इस मौसम में तो वैसे भी दस्तानों की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में टीन्स पारंपरिक दस्तानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:39 AM
ठंड अपने चरम पर है ऐसे में सर्दी से हाथ को बचाने के लिए दस्तानों से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है. बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी तरह-तरह के फैशनेबल दस्तानों के साथ नजर आते हैं. इस मौसम में तो वैसे भी दस्तानों की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में टीन्स पारंपरिक दस्तानों के साथ ही अपनी ड्रेस से मैचिंग स्टाइलिश दस्तानों को कैरी करते नजर आ रहे हैं. मैचिंग दस्ताने किसी भी ड्रेस के साथ आपके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं.
मेटलिक टचवाले ग्लव्ज : टीन गर्ल्स के लिए खासतौर पर खूबसूरत डिजाइनवाले ग्लव्ज मार्केट में मौजूद हैं. क्रोशिए से बनी डिजाइनवाले ग्लव्ज के साथ ही मेटलिक टचवाले एक्सेसरीज लगे हुए ग्लव्ज उन्हें ट्रेंडी लुक देते हैं. आजकल फ्लोरेसेंट कलर्सवाले दस्ताने भी फैशन में हैं. यलो, पिंक, रेड, आॅरेंज, पर्पल जैसे रंगों के दस्तानों को डल शेड के स्वेटर के साथ खूब पहना जा रहा है. लंबी और पतली बाहोंवाली लड़कियां क्लासिक लंबे दस्ताने का इस्तेमाल कर सकती हैं. क्रोशिए से बुने हुए फैशनेबल दस्ताने भी गर्ल्स के बीच खूब पॉपुलर हो रहे हैं. वहीं जिपवाले दस्तानों की भी खूब डिमांड है. कृत्रिम फरवाले जानवरों की तसवीरवाले दस्ताने भी खूब पसंद किये जा रहे हैं. मार्केट में सस्ते और डिजायनर सभी तरह के दस्ताने मौजूद हैं.
ऐसे में लोग अलग-अलग अवसरों के लिए अलग-अलग तरह के दस्ताने खरीदने पर जोर दे रहे हैं. समारोहों में पहनने के लिए ऊनी, लेदर और पॉलिस्टर के दस्ताने खरीदे जा सकते हैं. आजकल लेस, स्टडेड, हैंड क्रोशिए, जिप और वुलेन आदि कई तरह के दस्ताने बाजार में मिल रहे हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक देते हैं. इसके अलावा फरवाले दस्ताने भी लोग वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ भी मैच करके पहन रहे हैं.
लेसवाले ग्लव्ज : डेलीकेट लुक पाना चाहते हैं, तो लेसवाले ग्लव्ज ट्राइ कर सकते हैं. इन्हें कॉकटेल ड्रेसेज के साथ मैच करके पहना जा रहा है. कॉकटेल ड्रेसेज के साथ लंबे दस्तानों को भी खूब पहना जा रहा है. इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सकता है. टीन गर्ल्स शाम की पार्टी के समय गलव्ज पर ब्रेसलेट, चंकी रिंग्स और सॉलिटेयर पहनना पसंद कर रही हैं. वहीं बाइक चलानेवाले लड़के लेदर ग्लव्ज पहने नजर आ रहे हैं.
लेख : पूजा कुमारी

Next Article

Exit mobile version