ब्रसेल्स पुलिस ने घर पर मारा छापा, पेरिस हमलों की जांच में हुई गिरफ्तारियां
ब्रसेल्स : पेरिस में पिछले माह हुए आतंकी हमलों की जांच के सिलसिले में बेल्जियम की पुलिस ने ब्रसेल्स के मध्य में स्थित एक मकान की तलाशी ली और दो गिरफ्तारियां कीं. यह जानकारी संघीय जांचकर्ताओं ने दी है. अधिकारियों ने कहा कि कल हुई छापेमारी में विशेष बल और संघीय पुलिस शामिल थी। पर्यटकांे […]
ब्रसेल्स : पेरिस में पिछले माह हुए आतंकी हमलों की जांच के सिलसिले में बेल्जियम की पुलिस ने ब्रसेल्स के मध्य में स्थित एक मकान की तलाशी ली और दो गिरफ्तारियां कीं. यह जानकारी संघीय जांचकर्ताओं ने दी है. अधिकारियों ने कहा कि कल हुई छापेमारी में विशेष बल और संघीय पुलिस शामिल थी। पर्यटकांे के बीच बेहद मशहूर क्षेत्र के पास हुई यह छापेमारी पांच घंटे तक चली.
संघीय जांचकर्ता के प्रवक्ता एरिक वैन डेर साइप्ट ने गिरफ्तार लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया है.” हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि हिरासत में लिए संदिग्धों में भगोडा सालेह अब्देसलाम शामिल नहीं है. सालेह 13 नवंबर को फ्रांसीसी राजधानी में हुए हमलों में कथित संलिप्त्ता के चलते यूरोप के मोस्ट वांटेड व्यक्तियों में से एक है. इन हमलों में 130 लोग मारे गए थे. प्रवक्ता ने कहा कि संघीय जांचकर्ता आज गिरफ्तारियों पर विस्तृत जानकारी देते हुए एक बयान जारी करेंगे.
जिस इमारत में तलाशी ली गई है, वह बडी संख्या में प्रवासियों के निवास स्थान वाले क्षेत्र मोलेनबीक की बाहरी सीमा पर है. यह ब्रसेल्स के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक सेंट्रल ग्रैंड प्लेट स्कवायर से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है. स्थानीय समयानुसार, शाम छह बजे से रात 11 बजे तक चली छापेमारी के समय पैदलयात्रियों को इस क्षेत्र से हटा दिया गया था.
बेल्जियम की पुलिस अभी भी ब्रसेल्स में जन्मे अब्देसलाम :26: को सक्रियता से ढूंढ रही है. अब्देसलाम पर पेरिस हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का संदेह है और ऐसा माना जाता है कि इस रक्तपात के बाद वह बेल्जियम की राजधानी में लौट आया था. मोलेनबीक में रहने वाले अब्देसलाम के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. बेल्जियम की जांच के एक करीबी सूत्र ने एएफपी को कल बताया कि गोलीबारी और आत्मघाती हमलों के बाद जब अब्देसलाम पेरिस से अपने दोस्तों के साथ ब्रसेल्स आया, तब वह तीन बार पुलिस की जांच से होकर गुजरा था.
अब तक बेल्जियम ने आतंकी हमलों में संलिप्तता के संदेह के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.