इंडोनेशिया में आतंकी साजिश विफल, मलेशिया में रेड अलर्ट

कुआलालंपुर : मलेशिया ने हाई अलर्ट की घोषणा की है. इससे पहले इंडोनेशिया की पुलिस ने दावा किया था कि उसने नव वर्ष के जश्न के दौरान आईएस से संबंधित आतंकियों द्वारा जकार्ता में विस्फोट करने की साजिश को विफल कर दिया. पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने कल कहाकि हम अलर्ट पर हैं. हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 2:35 PM

कुआलालंपुर : मलेशिया ने हाई अलर्ट की घोषणा की है. इससे पहले इंडोनेशिया की पुलिस ने दावा किया था कि उसने नव वर्ष के जश्न के दौरान आईएस से संबंधित आतंकियों द्वारा जकार्ता में विस्फोट करने की साजिश को विफल कर दिया. पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने कल कहाकि हम अलर्ट पर हैं. हम हालत पर करीब से नजर रख रहे हैं.

वह इंडोनेशिया में कथित चरमपंथी नेटवर्क से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी पर टिप्पणी कर रहे थे, जिनके पास से रसायन, प्रायोगशाला के उपकरण और इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित झंड़ा जब्त किया गया है.

खालिद ने कहाकि पुलिस कर्मी पूरे देश में लगातार चौकसी बरत रहे हैं. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मध्य जावा में इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में 31 वर्षीय शिक्षक और उसका 35 वर्षीय शिष्य शामिल है.

Next Article

Exit mobile version