‘सोनिया, राहुल की अदालत में पेशी मेरी कामयाबी’

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हैं कि उन्हें नेशनल हेरल्ड मामले की वजह से दिल्ली में बड़ा बंगला मिला है. बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी ने कहा कि दिल्ली में बंगला उनके लिए कोई बड़ी बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:46 AM
undefined
'सोनिया, राहुल की अदालत में पेशी मेरी कामयाबी' 3

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हैं कि उन्हें नेशनल हेरल्ड मामले की वजह से दिल्ली में बड़ा बंगला मिला है.

बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी ने कहा कि दिल्ली में बंगला उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं और उन्हें मोदी सरकार से कुछ नहीं मिला है.

उनका कहना है कि उन्हें ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा कांग्रेस शासनकाल में प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने दी थी. बाद में यूपीए सरकार ने इसे घटा कर तमिलनाडु, कर्नाटक आंध्र प्रदेश तक सीमित कर दिया.

मौजूदा सरकार को लगा कि मुझे पूरे देश में ही ख़तरा है, तो उसने इसका दायरा बढा कर पूरे देश के लिए कर दिया.

'सोनिया, राहुल की अदालत में पेशी मेरी कामयाबी' 4

दिल्ली में अदालत के बाहर सोनिया और राहुल गांधी

स्वामी का दावा है, "इसी तरह सीआरपीएफ ने कहा कि मेरा मौजूदा घर छोटा है, वहां उन्हें दिक्कत होती है. लिहाज़ा, मुझे बड़ा घर दिया जाए और सरकार ने उनकी सिफ़रिश मान ली. घर मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है."

उन्होंने इस आरोप को भी ख़ारिज कर दिया कि सरकार उनके कंधे पर बंदूक रख कर सोनिया और राहुल को निशाना बना रही है.

उन्होंने कहा, "मैंने अदालत से कहा कि नेशनल हेरल्ड में राहुल और सोनिया गांधी ने घपला किया है. अदालत ने माना है कि प्रथम दृष्टि में ऐसा लगता है. अब वे दोनों नेता बताएं कि यह सच है या नहीं."

उन्होंने सोनिया के आत्मविश्वास से भरे होने के मुद्दे पर कहा, "इन दोनों का अदालत में पेश होना मेरी कामयाबी है. पहले वे कहते थे कि जमानत नहीं लेंगे. अब मुचलके पर जमानत ली है. अदालत ने यह भी कहा है कि आगे की कार्यवाही में भी उन्हें मौजूद रहना होगा. यदि वे लापता हो गए तो अदालत उनके पासपोर्ट जब्त कर सकती है. फिर बुला सकती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version