मोबाइल में हर पांच में से एक मिनट फेसबुक के लिए
मार्केट की अग्रणी कंपनी के अधिकारी का कहना है कि मार्केट से जुडे. लोग लगभग हर पांच मिनट में से एक मिनट का प्रयोग अपने मोबाइल पर फेसबुक के द्वारा अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिग और मार्केट की जानकारी के लिए करते हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यह समय फेसबुक पर सबसे व्यस्त […]
मार्केट की अग्रणी कंपनी के अधिकारी का कहना है कि मार्केट से जुडे. लोग लगभग हर पांच मिनट में से एक मिनट का प्रयोग अपने मोबाइल पर फेसबुक के द्वारा अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिग और मार्केट की जानकारी के लिए करते हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यह समय फेसबुक पर सबसे व्यस्त समय होता है. फेसबुक के खुदरा और ई-वाणज्यि प्रमुख ग्लोबल वर्टिकल मार्केटिंग के निकोलस फ्रंचेट का कहना है कि लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल एक दूसरे से जानकारियां साझा करने में करते हैं. छुट्टियों के दिनों में लोग यात्रा, प्लानिंग, त्योहार की तैयारी करते हैं.
फ्रंचेट के अनुसार, फेसबुक न्यूज फीड मोबाइल शॉपिंग का एक नया जरिया बन गया है. इसके जरिये खुदरा विक्रे ता अपने ब्रांड को मजबूत करने और स्टोर और ऑनलाइन दोनों तरह से बिक्री बढ़ाने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.