एयरलाइंस जिसमें शरीयत का होगा पालन

क्वालालाम्पुर: मलेशिया मेंएक ऐसी विमान सेवा शुरू की गयी है जो इस्लामिक नियमों के मुताबिक चलेगी. इस विमान सेवा का संचालन रयानी एयरद्वाराकिया जारहा है. इसकी पहली फ्लाइट क्वालालाम्पुर से पर्यटक स्थल लंकावी तक चली और इस उड़ान में 150 यात्री सवार थे. दुनिया में इस तरह की यह पहली एयरलाइंस है जिसमें शरीया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:47 AM

क्वालालाम्पुर: मलेशिया मेंएक ऐसी विमान सेवा शुरू की गयी है जो इस्लामिक नियमों के मुताबिक चलेगी. इस विमान सेवा का संचालन रयानी एयरद्वाराकिया जारहा है. इसकी पहली फ्लाइट क्वालालाम्पुर से पर्यटक स्थल लंकावी तक चली और इस उड़ान में 150 यात्री सवार थे. दुनिया में इस तरह की यह पहली एयरलाइंस है जिसमें शरीया के नियम कानून लागू होंगे.

उड़ान में शराब नहीं परोसी जाएगी और सिर्फ हलाल खाना ही परोसा जाएगा.इसकेसाथ ही एयरलाइंस की एयरहोस्टेस हिजाब में रहेंगी और गैर मुस्लिम भी अगर इसमें नौकरी कर रही हैं तो उनको सलीके वाली ड्रेस पहननी होगी. एयरलाइंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हज जाने वाले यात्रियों की ये पहली पसंद होगी. उड़ान से पहले कुरात की अयात की दुआ भी पढ़ी जाएगी.

दुनिया में अब भी शरिया के तौर तरीकों को निभाने वाली एयरलाइंस सर्विसेस हैं. ब्रिटेन की एयरलाइंस फिरनस भी इसी तरह की विमानसेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. हाल के दिनों में एक कंपनी ने हाल पानी का बोतल भी लॉन्च किया था. दुनिया में इसके अलावा भी शरीयत के तौर- तरीकों को निभाने वाली एयरलाइंस सर्विसेस हैं जिनमें रॉयल ब्रूनेई एयरलाइंस, सऊदी अरबियन एयरलाइंस व ईरान एयर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version