ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे संन्यास

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सिरीज़ के बाद मैक्कलम रिटायर हो जाएंगे. 34 वर्षीय मैक्कलम तब तक 101 टेस्ट खेल चुके होंगे. रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए मैक्कलम ने कहा, "न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:07 AM
undefined
ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे संन्यास 5

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सिरीज़ के बाद मैक्कलम रिटायर हो जाएंगे.

34 वर्षीय मैक्कलम तब तक 101 टेस्ट खेल चुके होंगे.

ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे संन्यास 6

रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए मैक्कलम ने कहा, "न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना और कप्तानी करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है. लेकिन हर अच्छी चीज़ का अंत तो होता ही है. मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे ये मौक़ा मिला."

मैक्कलम का नाम बेहद आक्रमक और आकर्षक बल्लेबाज़ों में शुमार होता रहा है.

उनकी कप्तानी में ही इसी साल न्यूज़ीलैंड पहली बार विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा था, जहां ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा था.

ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे संन्यास 7

अब तक वो 99 टेस्ट मैचों में 38.48 की औसत से 6273 रन बना चुके हैं.

उन्होंने 11 शतक बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 302 है.

वो न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर हैं.

उनसे ज़्यादा रन स्टीफन फ्लेमिंग ने ही बनाए हैं.

ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे संन्यास 8

मैक्कलम ने साल 2004 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी.

फ़रवरी 2014 में भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने तिहरा शतक जमाया था. ये कारनामा करने वाले न्यूज़ीलैंड के वो पहले बल्लेबाज़ बन गए.

उनकी गैर मौजूदगी में अब भारत में आठ मार्च से शुरू होने वाले वर्ल्ड टी-20 में केन विलियम्सन न्यूज़ीलैंड की कप्तानी करेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version