चंदिला और शाह के भविष्य पर फ़ैसला आज

गुरुवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें बीसीसीआई पैनल की बैठक और असम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लागू होना प्रमुख हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन सदस्यीय पैनल की बैठक हो रही है. बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसमें 2013 और 2015 में आईपीएल में हुए कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:59 AM
undefined
चंदिला और शाह के भविष्य पर फ़ैसला आज 4

गुरुवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें बीसीसीआई पैनल की बैठक और असम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लागू होना प्रमुख हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन सदस्यीय पैनल की बैठक हो रही है.

बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसमें 2013 और 2015 में आईपीएल में हुए कथित स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोपी क्रिकेटर अजित चंदिला और हिकेन शाह के भविष्य का फैसला होगा.

चंदिला और शाह के भविष्य पर फ़ैसला आज 5

राष्ट्रीय वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज से पंजाब के पटियाला में हो रहा है.

29 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में इंडियन वेटलिफ़्टिंग फ़ेडरेशन (आईडब्लूएफ़) के आदेश के बाद इसमें पांच राज्य इकाइयां हिस्सा नहीं लेंगीं.

इनमें सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, दिल्ली, मणिपुर, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं. आईडब्लूएफ़ के अनुसार इन इकाइयों के सबसे ज़्यादा पहलवान डोपिंग के आरोप में पकड़े गए हैं.

चंदिला और शाह के भविष्य पर फ़ैसला आज 6

असम सरकार गुरुवार से राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने जा रही है.

राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने के बाद क़रीब 2.4 करोड़ लोगों को रियायती दरों पर चावल मिल सकेगा.

इस योजना में शहरों में रहने वाली 60 और गांवों की 80 फ़ीसद आबादी शामिल होगी.

इसके तहत हर पात्र व्यक्ति को पांच किलो चावल तीन रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version