मोदी रूस तो राहुल अमेठी में
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर रूस पहुँच रहे हैं. यहां वार्षिक शिखर सम्मेलन में वे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे. इस दौरान भारत के प्रतिनिधिमंडल में मौजूद उद्योग जगत के 18 शीर्ष अधिकारी रूसी कंपनियों के 34 सीईओ से मुलाक़ात करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के […]
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर रूस पहुँच रहे हैं. यहां वार्षिक शिखर सम्मेलन में वे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे.
इस दौरान भारत के प्रतिनिधिमंडल में मौजूद उद्योग जगत के 18 शीर्ष अधिकारी रूसी कंपनियों के 34 सीईओ से मुलाक़ात करेंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के लिए आज अमेठी पहुंचेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए यह जानकारी दी.
नेशनल हेरल्ड मामले में ज़मानत मिलने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र की उनकी यह पहली यात्रा है.
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी अपने संस्थापक चौधरी चरण सिंह की 113वीं जयंती पर आज से उत्तर प्रदेश में ‘किसान बचाओ सप्ताह’ शुरू करेगी.
पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस दौरान बड़े पैमाने पर कई कार्यक्रम होंगे ताकि लोगों को बताया जा सके कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए क्या-क्या किया.
भारतीय ओलंपिक संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक आज गुवाहाटी में होगी. इसमें अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए ख़िलाड़ियों की तैयारी पर चर्चा होगी.
साथ ही इस दौरान गुवाहाटी और असम में होने वाले 12वें साउथ एशियन गेम्स पर उठे कुछ मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा.
भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित युद्धपोत आईएनस गोदावरी को आज से मुंबई में डीकमीशन कर दिया जाएगा.
32 साल पहले इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. पिछले तीन दशकों में यह युद्धपोत कई आॅपरेशनों में शामिल रहा है.
यह युद्धपोत ज़मीन से ज़मीन और ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)