दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी अमेरिका में भयंकर चक्रवाती तूफान

अटलांटा : तेज हवाओं और भारी बारिश वाले तूफानों ने अमेरिका को प्रभावित किया है और अधिकारियों को चिंता है कि ये तूफान क्रिसमस यार्ड की सजावट को निशाना बना सकते हैं.नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि कल ये तूफान मिसीसिपी और इंडियाना में आए. इन चक्रीय तूफानों ने इमारतों को नष्ट कर दिया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 3:34 PM

अटलांटा : तेज हवाओं और भारी बारिश वाले तूफानों ने अमेरिका को प्रभावित किया है और अधिकारियों को चिंता है कि ये तूफान क्रिसमस यार्ड की सजावट को निशाना बना सकते हैं.नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि कल ये तूफान मिसीसिपी और इंडियाना में आए. इन चक्रीय तूफानों ने इमारतों को नष्ट कर दिया और पेडों को गिरा दिया.

इंडियाना और अरकंसास में हजारों लोगों को बिजली के बिना ही रहना पडा. अधिकारियों ने कहा कि अरकंसास में एक पेड मकान पर गिर गया जिसके कारण 18 साल की एक युवती की मौत हो गई और उसका एक साल का बच्चा अंदर घर में फंस गया. बचावकर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.

टेनेसी के मेंफिस में नेशनल वेदर सर्विस के मौसमविद जिम बेलेस ने कहा कि उत्तरपश्चिमी मिसीसिपी में एक तूफान आया. उन्होंने कहा कि हम एक बडे तूफान के रास्ते पर नजर बनाए हुए हैं. हमें कोआहोमा काउंटी के कुछ हिस्सों में नुकसान और लोगों के घायल होने की खबरें मिली हैं लेकिन हम किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं कर सकते.

Next Article

Exit mobile version