लॉस ऐंजिलिस: हालीवुड अभिनेत्री एंजलिना जॉली के भाई जेम्स हेवेन को दुनिया में बदलाव लाने के प्रयास में अपनी बहन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर गर्व है.
37 वर्षीय अभिनेत्री ने इस सप्ताह के शुरुआत में खुलासा किया था कि उसके शरीर में बीआरसीए 1 जीन पाया गया था जिसके चलते उसे स्तन कैंसर होने की 87 फीसदी और गर्भाश्य का कैंसर होने की 50 फीसदी आशंका थी. इसी के चलते उसकी मां मार्शलिन बरट्रांड की मौत हुई थी.
इसी खतरे की आशंका को समाप्त करने के लिए जॉली ने मैस्टेकटोमी आपरेशन करवाया. इस आपरेशन में स्तन उत्तकों को निकाल दिया जाता है. हेवेन का मानना है कि इस बात को सार्वजनिक करने के जॉली के फैसले से अन्य लोगों को काफी मदद मिलेगी. ईआनलाइन ने यह खबर दी है. जॉली के पूर्व पति बिली बॉब थार्नटोन ने इस साहसिक कदम के लिए जॉली की सराहना की है और उसे मानवता के लिए उपहार बताया है.