Loading election data...

खुलासा : अक्सर पाकिस्तान आता रहता है दाउद

इस्लामाबाद : गैंगस्टर दाउद इब्राहिम के बारे में कराची के एक जानेमाने मीडिया संस्थान के सीईओ ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी देते हुइए कहा कि भगोड़ा गैंगस्टर दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में रहता नहीं है, हालांकि सुना है कि वह अक्सर पाकिस्तान में आता-जाता रहता है. डॉन मीडिया समूह के सीईओ हमीद हारून ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 9:24 AM

इस्लामाबाद : गैंगस्टर दाउद इब्राहिम के बारे में कराची के एक जानेमाने मीडिया संस्थान के सीईओ ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी देते हुइए कहा कि भगोड़ा गैंगस्टर दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में रहता नहीं है, हालांकि सुना है कि वह अक्सर पाकिस्तान में आता-जाता रहता है.

डॉन मीडिया समूह के सीईओ हमीद हारून ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, दाउद इब्राहिम पाकिस्तान का नागरिक तो नहीं है लेकिन मुझे बताया गया कि वह नियमित पाकिस्तान आता है और यहां कुद वक्त बिताता है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि वह दुबई और दक्षिण अफ्रीका में अपना ज्यादा वक्त बिताता है. उन्होंने दाउद को हत्यारा बताते हुए कहा कि सरकार को सभी हत्यारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरुरत है. हारून ने कहा कि मैं दाउद को कभी भी पसंद नहीं कर सकता हूं. मैंने उसे कभी देखा तो नहीं है लेकिन वह जैसा भी होगा लोग उसे पसंद नहीं करेंगे.

पाकिस्तान में है दाउद

पिछले महीने खबर आयी थी कि भारत का वांछित अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाउद इब्राहिम को पाकिस्‍तान में देखा गया है. भारत को दहलाने वाला दाउद वहां ऐशो-आराम से रह रहा है. अपनी पत्‍नी के साथ वह कराची में बेखौफ रह रहा है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने दाउद के पाकिस्‍तान स्थित घर का टेलिफोन बिल और उसके पासपोर्ट की कॉपी छापी थी. इस समय दाउद 59 साल का हो गया है और अब वह मूंछ भी नहीं रखता है. उसकी तस्‍वीर भी अखबार में छपी थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस खबर के प्रकाशन के बाद मीडिया में दाउद इब्राहिम पर टिप्पणी की और कहा कि दाउद का स्थायी निवास पाकिस्तान ही है और समय-समय पर वह अपना ठिकाना बदलता रहता है.

कल 60 साल का हो जाएगा दाऊद इब्राहिम

खबर आ रही है बदनाम विरासत की खतरनाक साजिश रचने वाला डॉन दाउद 26 दिसंबर को 60 साल का होने वाला है. डॉन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के मूड में है. खबर यह भी है कि पाकिस्तान में तैयारियां जोरों पर हैं. आखिर पाकिस्तान की पनाह में अपनी बाकी जिंदगी को परवरिश के अंजाम तक पहुंचाने में लगा डॉन जन्मदिन तो वही मनाएगा. गौरतलब हो कि 1993 के बम बलास्ट से पहले डॉन के जन्मदिन में मुंबई के कई मशहूर फिल्मी सितारे और पार्श्वगायक उसकी पार्टी में शिरकत कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version