अभिनेत्री साधना का मुंबई में निधन

मशहूर अभिनेत्री साधना का मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में निधन हो गया. 74 वर्षीय साधना कुछ दिनों से बीमार थीं. उन्होंने ‘आरज़ू’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘लव इन शिमला’, ‘मेरा साया’, ‘वक़्त’, ‘आप आए बहार आई’, ‘वो कौन थी’, ‘राजकुमार’, ‘असली नकली’, ‘हम दोनो’ जैसी कई मशहूर हिंदी फ़िल्मों में काम किया था. साधना का पूरा नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 1:51 PM
undefined
अभिनेत्री साधना का मुंबई में निधन 3

मशहूर अभिनेत्री साधना का मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में निधन हो गया.

74 वर्षीय साधना कुछ दिनों से बीमार थीं.

उन्होंने ‘आरज़ू’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘लव इन शिमला’, ‘मेरा साया’, ‘वक़्त’, ‘आप आए बहार आई’, ‘वो कौन थी’, ‘राजकुमार’, ‘असली नकली’, ‘हम दोनो’ जैसी कई मशहूर हिंदी फ़िल्मों में काम किया था.

साधना का पूरा नाम साधना शिवदासानी था और उनके नाम पर ‘साधना कट’ हेयरस्टाइल बेहद मशहूर हुआ था.

ट्विटर पर कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अभिनेत्री साधना का मुंबई में निधन 4

पिछले साल साधना, अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रैंप पर भी दिखी थीं

निर्माता, निर्देशक करण जौहर ने ट्वीट किया, "आरआईपी साधना आंटी…सौंदर्य, आत्मविश्वास और आकर्षण की आपकी विरासत अमर रहेगी."

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया, "साधना पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके नाम पर एक हेयरस्टाइल शुरू हुआ. उनका ‘साया’ हमेशा ज़िंदा रहेगा."

अभिनेत्री आशा पारेख के मुताबिक़, ”पिछले हफ़्ते ही हम मिले थे और हमारी पार्टियां होती थीं, जिनमें हम बीते ज़माने की एक्ट्रेसेज़– हेलेन, वहीदा रहमान, शम्मी आंटी और कई लोग मिलते थे. उनकी तबियत पहले से ख़राब थी और पांच-छह कोर्ट केस भी चल रहे थे, जिनके चलते वह परेशान थीं. उन्होंने कभी अपना दुख हमसे साझा नहीं किया.”

आशा पारेख कहती हैं, ”वह बहुत पॉपुलर थीं और उसका ‘साधना कट’ मुझे आज भी याद है. हम उनके घर ही जा रहे हैं.”

पिछले साल मुँह के कैंसर की वजह से साधना की सर्जरी हुई थी. पिछले साल वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रैंप पर भी दिखी थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version