मिस इराक शाएमा को धमकी IS ज्वाइन करो वरना करेंगे किडनैप

बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के धमकी की जद में मिस इराक भी आ गयी हैं. आईएस ने मिस इराक को धमकी दी है कि हमारा संगठन ज्वाईन करो वरना तुम्हें उठा लेंगे. खुलेआम अपहरण की धमकी. 1972 के बाद पहली मिस इराक चुनी गई शाएमा कासिम को फोन पर यह धमकी मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:23 PM

बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के धमकी की जद में मिस इराक भी आ गयी हैं. आईएस ने मिस इराक को धमकी दी है कि हमारा संगठन ज्वाईन करो वरना तुम्हें उठा लेंगे. खुलेआम अपहरण की धमकी. 1972 के बाद पहली मिस इराक चुनी गई शाएमा कासिम को फोन पर यह धमकी मिली है.

गौरतलब को कि 20 वर्षीय शाएमा कासिम दशकों बाद मिस इराक बनी हैं. येरुशलम पोस्ट ने कुवैती दैनिक के हवाले से लिखा है कि अगर वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य बनने से इंकार करती हैं तो उनका अपहरण कर लिया जाएगा. ऐसी धमकी के बार में इस इवेंट के आयोजकों ने भी पुष्टि की है. धमकी के बाद आयोजकों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट से उन्हें डरने की कोई बात नहीं.

जानकारी के मुताबिक इराक के शहर किरकुक की शाएमा ने कहा कि मैं साबित करना चाहती हूं कि इराकी महिलाओं का अपना अस्तित्व है और वह भी पुरुषों की तरह अपना अधिकार चाहती हैं. मैं किसी से नहीं डरती क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं. सूत्रों के मुताबिक क्रेव मैगजीन के हवाले से बताया गया है कि इस वर्ष कुल दो सौ प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता के लिए नामांकन किया था लेकिन डर के मारे दस ने अपना नाम वापस ले लिया.

Next Article

Exit mobile version