प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक पाकिस्तान यात्रा से दुनिया हैरान है. हालांकि उनके इस कदम को जोरदार स्वागत हुआ है. इस बीच मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाक पीएम नवाज शरीफ की नातिन की शादी में शिरकत करेंगे.
Advertisement
जानिए, नवाज की नातिन मेहरुन्निसा के बारे में, जिसकी शादी में पहुंचे हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक पाकिस्तान यात्रा से दुनिया हैरान है. हालांकि उनके इस कदम को जोरदार स्वागत हुआ है. इस बीच मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाक पीएम नवाज शरीफ की नातिन की शादी में शिरकत करेंगे. पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नातिन मेहरुन्निसा के निकाह का आज व […]
पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नातिन मेहरुन्निसा के निकाह का आज व कल उनके रायविंद स्थित आवास पर भव्य आयोजन किया गया है.दोनों देशों के प्रमुखों के बीच व्यक्तिगत समीकरण काफी अच्छे बताये जाते हैं. नवाज शरीफ प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत आये थे. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए शॉल भी भेंट किया था. नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री मोदी अंतर्राष्ट्रीय मंचोंं पर साथ मिलते आये है.
मेहरुन्निसा, मरियम नवाज की बेटी है. उनकी शादी राहील मुनीर के साथ हो रही है. हालांकि इस हाइ प्रोफाइल शादी में बेहद कम लोगों आमंत्रित है. 27 दिसंबर को रिस्पेशन के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है. लाहौर में हो रही इस शादी को ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शादी समारोह में शिरकत करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में पीएम मोदी के राजनीतिक कद का भी इस बात से पता लगता है कि किसी राष्ट्र का प्रमुख स्वयं लंबे समय तक मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर अपने भाई व पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाद नवाज के साथ इंतजार करते रहे. जबकि आज उनके घर पर नातिन के विवाह की व्यस्तताएं थीं.
मेहरुन्निसा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में सोशल मीडिया एक्टिविस्ट की काम करती हैं. उन्होंने लंदन से एलएलबी की डिग्री हासिल की हैं.मेहरुन्निसा की शादी शरीफ परिवार की जटा उमरा स्थित फर्म हाउस में हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement