बाक्सिंग डे पर ब्रिटेन में ISIS के हमले का खतरा
लंदन : आतंकवाद निरोधक एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन के शहर बाक्सिंग डे पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हमले के निशाने पर हो सकते हैं. बाक्सिंग डे क्रिसमस के बाद मनाया जाता है. ‘डेली एक्सप्रेस’ ने आज बताया कि वैश्विक सुरक्षा कंपनी इंटरनेशनल कार्पोरेट प्रोटेक्शन के प्रमुख विल गेडिस का मानना है […]
लंदन : आतंकवाद निरोधक एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन के शहर बाक्सिंग डे पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हमले के निशाने पर हो सकते हैं. बाक्सिंग डे क्रिसमस के बाद मनाया जाता है. ‘डेली एक्सप्रेस’ ने आज बताया कि वैश्विक सुरक्षा कंपनी इंटरनेशनल कार्पोरेट प्रोटेक्शन के प्रमुख विल गेडिस का मानना है कि कल बाक्सिंग डे आतंकवादियों के लिए एक आदर्श स्थिति मुहैया कराएगा.
उन्होंने समाचार पत्र से कहा कि मैं नहीं मानता कि क्रिसमस का दिन आईएसआईएस के निशाने पर होगा, हालांकि क्रिसमस एक छुट्टी का दिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत अधिक भीड नहीं होगी और वे अधिकतम प्रभाव के लिए अधिक भीड़ चाहते हैं. यद्यपि उनके लिए बाक्सिंग डे आदर्श दिन हो सकता है क्योंकि बडी संख्या में लोग शहरों में लगने वाले सेल के लिए निकलेंगे जिससे भीड जुटेगी. गेडिस की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब ब्रिटेन की सुरक्षा सेवा एमआई5 ने ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से खतरे का स्तर गंभीर रखा है जिसका अर्थ है कि हमले की अत्यधिक आशंका है.