झारखंड: टेट पास अभ्यर्थियों की बहाली शीघ्र
-वृद्धा पेंशन भी 400 से बढ़ा कर 600 से 800 करने की घोषणा -ट्रेनिंग संस्थानों की सीटें होंगी दोगुनी -दुमका में सीएम की जनसभा, बोले हेमंत दुमका/रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में नर्सिग प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें दोगुनी की जायेंगी, ताकि राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर हो सके. राज्य के […]
-वृद्धा पेंशन भी 400 से बढ़ा कर 600 से 800 करने की घोषणा
-ट्रेनिंग संस्थानों की सीटें होंगी दोगुनी
-दुमका में सीएम की जनसभा, बोले हेमंत
दुमका/रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में नर्सिग प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें दोगुनी की जायेंगी, ताकि राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर हो सके. राज्य के विभिन्न जिलों में नर्स की काफी कमी है. इस कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन-जन को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. दुमका जिले के सरैयाहाट स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि राज्य में कक्षा छह से आठ तक के लिए जे-टेट सफल अभ्यर्थियों की बहाली शीघ्र होगी. मानव संसाधन विकसित किये जा रहे हैं. 130 दिन जैसे कम समय में सरकार ने 250 डॅक्टरों की नियुक्ति की है. 400 अभियंताओं की बहाली हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्धा पेंशन के तहत मिलने वाली मौजूदा राशि 400 रुपये से बढ़ा कर 600- 800 रुपये तक करने की घोषणा की. उन्होंने आम जनों को दलालों-बिचौलियों से सावधान रहने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जब तक जनता अपने हक अधिकार के लिए जागेगी नहीं. सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पूरा-पूरा नहीं पहुंचेगा.
कार्यप्रणाली सुधारें अफसर नहीं तो कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा : सरकारी पदाधिकारी जनता के सेवक हैं. किसी भी चीज में सरकार को डिग्री मिले, न मिले, दंडित करने की डिग्री यह सरकार जरूर लेगी. बीडीओ-थानेदार सहित अन्य पदाधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली नहीं सुधरी, तो सरकार कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लेगी. मौके पर पूर्व सांसद बटेश्वर हेंब्रम, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला सचिव शिवा बास्की आदि मौजूद थे. मंच का संचालन जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने किया.