IS का दावा, रूस-अमेरिका के हमले ने हमें मजबूत किया
बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन आईएसआईएस का दावा है कि रुस और अमेरिका की ओर से किए जा रहे हवाई हमले उन्हें कमजोर साबित नहीं कर पाए हैं. आईएस का दावा है कि इन हमलों ने उन्हें अंदर से और मजबूत किया है. अपने ऑडियो संदेश में कहा कि यकीन मानिये अल्लाह उन लोगों […]
बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन आईएसआईएस का दावा है कि रुस और अमेरिका की ओर से किए जा रहे हवाई हमले उन्हें कमजोर साबित नहीं कर पाए हैं. आईएस का दावा है कि इन हमलों ने उन्हें अंदर से और मजबूत किया है. अपने ऑडियो संदेश में कहा कि यकीन मानिये अल्लाह उन लोगों की मदद करेगा जो उनकी इबादत करते हैं. आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि हम बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे खिलाफ लड़ाई जितनी तेज होगी हम और मजबूत होकर सामने आएंगे.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को ट्वीटर पर दिए गए इस बयान के प्रमाणिकता की गारंटी नहीं दी जा सकती. लेकिन अकसर हां इसी एकाउंट पर इत तरह के बयान बगदादी द्वारा दिए जाते रहे हैं. गौरतलब हो कि लगभग आधे घंटे की इस ऑडियो रिकार्डिंग में आईएस के प्रमुख द्वारा मुस्लिम देशों को गठबंधन बनाने का प्रयास करने के लिए मुस्लिम कंट्री के उन देशों की आलोचना आईएस ने की है जो देश हाल में हमले के लिए अलग संगठन बनाने की बात कह रहे हैं. बगदादी का मानना है कि ऐसे देश इस्लामी नहीं हैं.