Loading election data...

भारत से मांस लाने के आरोप में पाकिस्तान में 4 लोग गिरफ्तार

पेशावर : भारत से कम गुणवत्ता वाले कलेजी का पाकिस्तान में कथित रूप से आयात करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को आज गिरफ्तार कर लिया गया और यहां की गई छापेमारी में कई टन मांस जब्त कर लिये गये. जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी में कई टन कलेजी जब्त किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:11 PM

पेशावर : भारत से कम गुणवत्ता वाले कलेजी का पाकिस्तान में कथित रूप से आयात करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को आज गिरफ्तार कर लिया गया और यहां की गई छापेमारी में कई टन मांस जब्त कर लिये गये. जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी में कई टन कलेजी जब्त किये गये और शहर के गुलबहार, हाजी कैंप स्थित गोदामों को सील कर दिया गया जहां ये कलेजी रखे गये थे. पेशावर के जिला नजीम मोहम्मद असीम ने इस बारे में शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की.

उन्हें शिकायत मिली थी कि भारत से रोज एक कंटेनर कलेजी का आयात किया जाता है और उसे पेशावर के गोदामों में रखा जाता है. कुछ घंटों के भीतर ही मरदान, कोहट और खैबर पख्तूनख्वा के अन्य जिलों में उसकी आपूर्ति कर दी जाती है. एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध गोदामों पर छापेमारी कर निम्न गुणवत्ता वाले कई टन कलेजी जब्त किये और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि कलेजी का पहले भारत से संयुक्त अरब अमीरात में आयात किया जाता है फिर वहां से कराची और फिर 45 दिनों में पेशावर में. इस कारण पेशावर पहुंचने तक ये मांस लगभग सड जाते हैं और इनमें से बदबू आने लगती है.

Next Article

Exit mobile version