लंदन : पेरिस में इस्लामिक स्टेट द्वारा किये गये आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता फर्जी पासपोर्ट पर ठीक कुछ माह पहले ब्रिटेन आया था और साजो सामान की मदद प्राप्त करने के लिए ब्रिटिश जिहादियों से मिला था. पेरिस हमले के कुछ दिनों बाद पुलिस छापेमारी के दौरान मारे गये 28 वर्षीय अब्दुलहमीद अबौद के बारे में माना जाता है कि वह संक्षिप्त समय के लिए ब्रिटेन में ठहरा था.
‘द सन’ में दावा किया गया है कि उसने रिपोर्टों के अनुसार लंदन की यात्रा की थी और कट्टरपंथ के लिए साजो सामान से जुडी मदद के लिए ब्रिटिश जिहादियों से मिला था. एक आतंक-निरोधी सूत्र ने अखबार से कहा कि वे लोग उसके केंट पहुंचने की संभावना की जांच कर रहे हैं. कुछ सप्ताह पहले ही इस बात का खुलासा हुआ था कि अबौद हमले के लिए बर्मिंघम में अपने सहयोगियों के संपर्क में था. उसके फोन से प्राप्त आंकडों के अनुसार एलम रॉक और ब्रोडेस्ले ग्रीन इलाके में रहने वाले मोरक्को के लोगों के संपर्क में था. अबौद को पिछले महीने बार, रेस्तरां, कंसर्ट हॉल और स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता समझा जाता है.