सोनल वनस्टार नेशनल सर्विस कमीशन में शामिल

ह्यूस्टन : भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर को टेक्सास के वनस्टार नेशनल सर्विस कमीशन में नियुक्त किया गया है. यह संस्था अमेरिका में अमेरीकॉर्प्स कार्यक्रमों के स्वैच्छिक कार्यों और विदेशी प्रशासन को बढावा देती है. थेराप्यूटिक कॉन्सेप्ट्स में पेशेवर फीजियोथेरेपिस्ट के तौर पर और शुगर लैंड मेड-पेड में कार्यालय प्रबंधक के तौर पर काम करने वाली सोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:26 AM

ह्यूस्टन : भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर को टेक्सास के वनस्टार नेशनल सर्विस कमीशन में नियुक्त किया गया है. यह संस्था अमेरिका में अमेरीकॉर्प्स कार्यक्रमों के स्वैच्छिक कार्यों और विदेशी प्रशासन को बढावा देती है. थेराप्यूटिक कॉन्सेप्ट्स में पेशेवर फीजियोथेरेपिस्ट के तौर पर और शुगर लैंड मेड-पेड में कार्यालय प्रबंधक के तौर पर काम करने वाली सोनल को टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने वनस्टार नेशनल सर्विसेज कमीशन में नियुक्त किया. बूचर का कार्यकाल 15 मार्च 2018 को पूरा होगा.

मूल रूप से मुंबई की रहने वालीं सोनल ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से फिजीकल थैरेपी में बैचलर डिग्री ली है. फिलहाल वह चाइल्ड एडवोकेट्स ऑफ फोर्ट बेंड में बोर्ड सदस्य के रूप में, लिटरेसी काउंसिल ऑफ फोर्ट बेंड की अध्यक्ष के रूप में, फोर्ट बेंड केयर्स के बोर्ड सदस्य और सिटी ऑफ शुगर लैंड पीएआरसीएस के बोर्ड सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वह फोर्ट बेंड इन्डीपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रक्टि की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और बोर्ड अध्यक्ष रह चुकी हैं. उन्‍होंने वर्ष 2012 में टेक्सास राज्य के डिस्ट्रक्टि 26 की प्रतिनिधि सीट पर चुनाव भी लडा था लेकिन उनका निर्वाचन नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version