बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम?

सुशांत एस मोहन बीबीसी संवाददाता, मुंबई वैसे तो बॉलीवुड सिलेब्रिटी अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन साल 2015 में कुछ बॉलीवुड हस्तियां ख़ास तौर से चर्चा में रहीं. बीबीसी हिंदी ने नज़र डाली कुछ ऐसी ही हस्तियों पर जो अपनी फ़िल्मों और निजी ज़िंदगी के चलते पूरे साल सुर्ख़ियों में रहीं. बॉलीवुड में साल 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:47 AM
बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 14

वैसे तो बॉलीवुड सिलेब्रिटी अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन साल 2015 में कुछ बॉलीवुड हस्तियां ख़ास तौर से चर्चा में रहीं.

बीबीसी हिंदी ने नज़र डाली कुछ ऐसी ही हस्तियों पर जो अपनी फ़िल्मों और निजी ज़िंदगी के चलते पूरे साल सुर्ख़ियों में रहीं.

बॉलीवुड में साल 2015 को अगर तीनों ‘ख़ान’ शाहरुख़, सलमान और आमिर का साल कहा जाए तो यह ग़लत ना होगा. इस साल इन तीन ख़ानों ने अपनी उम्र के पचास साल पूरे किए और लगभग हर वक़्त सुर्ख़ियों में रहे.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 15

बॉलीवुड के दबंग, सलमान ख़ान पूरे साल चर्चा में रहे. उनका हिट एंड रन केस, उनकी सुपरहिट फ़िल्में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन, उनका शाहरुख़ ख़ान के साथ पैचअप और टीवी पर नज़र आना, बिग बॉस की होस्टिंग और निर्माता के रूप में फ़िल्म ‘हीरो’ से दो नए स्टार किड्स को लॉन्च करने जैसे मुद्दों ने उन्हें साल भर चर्चा में रखा.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 16

सलमान के बाद इस साल चर्चा बटोरने में दूसरे नंबर पर रहे अभिनेता शाहरुख़ ख़ान.

अपने जन्मदिन पर ‘असहिष्णुता’ के बारे में बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आए शाहरुख़ ख़ान ने इस साल तीन कारणों से ख़ासा चर्चा बटोरी.

पहला, उनकी सुपरहिट फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 20 साल पूरे हुए. दूसरा, इस फ़िल्म में उनकी को-स्टार रही एक्ट्रेस काजोल के साथ एक बार फिर से वो ‘दिलवाले’ फ़िल्म में दिखाई देना और तीसरा, सलमान ख़ान के साथ अपने सात साल पुराने झगड़े को भुलाते हुए ‘करण-अर्जुन’ की दोस्ती फिर शुरू कर दी.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 17

बॉलीवुड के तीसरे ख़ान आमिर भी इस साल चर्चा में रहे. आमिर की हालांकि इस साल कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई. लेकिन ‘असहिष्णुता’ पर दिए अपने बयान को लेकर वो ख़ासे चर्चा में आ गए. आमिर इस विवाद के अलावा साल 2016 में रिलीज़ होने वाली अपनी फ़िल्म ‘दंगल’ को लेकर ख़बरों में रहे.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 18

वहीं, साल की शुरुआत में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम ने अपनी फ़िल्म ‘एमएसजी 2’ का सीक्वल जारी किया और उनकी फ़िल्म के समर्थन और विरोध के चलते उन्होंने फिर ख़ूब चर्चा बटोरी.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 19

अभिनेता रणवीर सिंह ने इस साल दो हिट फ़िल्मों ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम किया, वहीं साल की शुरुआत में ‘एआईबी’ के एक कार्यक्रम के दौरान उन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप भी लगे.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 20

निर्माता निर्देशक करण जौहर इस साल की सबसे बड़ी फ़्लॉप साबित हुई फ़िल्म ‘बांबे वेलवेट’ में अपने अभिनय के डेब्यू के लिए चर्चा में रहे, साथ ही ‘एआईबी’ विवाद में भी उनका नाम आया. लेकिन वो फ़िल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता भी थे ऐसे में इस फ़िल्म की मेगा सफ़लता ने उन्हें सुर्ख़ियों में रखा.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 21

अभिनेत्रियों के मामले में इस साल की हेडलाइन क्वीन रहीं दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस साल तीन सुपरहिट फ़िल्में देकर बॉक्स ऑफ़िस पर अपना सिक्का जमाया.

‘पीकू’, ‘तमाशा’ और फिर ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद दीपिका की सोशल मीडिया पर हॉलीवुड एक्ट्रेस विन डीज़ल के साथ डाली एक तस्वीर ने दीपिका की हॉलीवुड में दस्तक को भी ज़ाहिर कर दिया और फिर इस साल उनके तीन विवाद, ‘क्लीवेज विवाद’, ‘माई च्वॉइस वीडियो’ और उनका डिप्रेशन को स्वीकारना. इन सब बातों ने उन्हें सुर्ख़ियां दिलाईं.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 22

दीपिका के बाद सुर्ख़ियां बटोरने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. उन्होंने न सिर्फ़ इस साल दो हिट फ़िल्में ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम किया बल्कि उन्होंने हॉलीवुड के एक टीवी शो ‘क्वांटिको’ में काम कर भी ख़ूब वाहवाही लूटी.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 23

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस साल बतौर निर्माता अपनी फ़िल्म ‘एनएच 10’ को रिलीज़ किया और इसकी ख़ूब सराहना हुई. लेकिन वो क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी चर्चा में रहीं और हद तो तब हो गई जब क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की हार का ठीकरा अनुष्का के सिर फोड़ा गया.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 24

इस साल अभिनेत्री कंगना राणौत और ऐश्वर्या राय भी ख़ूब चर्चा में रहीं. जहां ऐश्वर्या ने फ़िल्म ‘जज़्बा’ के साथ अपना बॉलीवुड कमबैक किया वहीं कंगना ने ‘तन वेड्स मनु रिटर्न्स’ में ‘दत्तो’ के किरदार से अपने आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया.

साल 2015 में कुछ निर्माता निर्देशक भी ख़ासे चर्चा में रहे.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 25

पहले हैं फ़िल्म ‘कोर्ट’ के निर्देशक चैतन्य तमाहाणे. कान्स फ़िल्म समारोह में कई अवॉर्ड जीतने वाली उनकी इस फ़िल्म को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया है.

दूसरे चर्चित निर्देशक रहे ‘मसान’ बनाने वाले नीरज घ्यावण जिनकी फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय सर्किल में ख़ासी सराहना मिली.

बॉलीवुड में पूरे साल रही किसकी धूम? 26

लेकिन लीक से हट कर बनी इन फ़िल्मों को छोड़ दें तो सुपरहिट फ़िल्मों के निर्देशकों ने भी सुर्ख़ियां बटोरी जिनमें प्रमुख नाम रहे रोहित शेट्टी (दिलवाले), संजय लीला भंसाली (बाजीराव मस्तानी), इम्तियाज़ अली (तमाशा), सूरज बड़जात्या (प्रेम रतन धन पायो), मेघना गुलज़ार (तलवार), कबीर ख़ान (बजरंगी भाईजान और फ़ैंटम), एसएस राजमौली (बाहुबली) और आनंद एल राय (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स).

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version