काठमांडू : भूकंप की भीषण त्रासदी झेल चुके नेपाल को भूकंप के नाम से भी डर लगता है. वहीं नेपाल में भूकंप के झटकों का आना बदस्तूर जारी है. भूकंप की त्रासदी झेल चुके नेपाल के मध्य में भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी है. जानकारी के मुताबिक आज मध्य नेपाल में आज 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्री भूकंप केंद्र के मुताबिक यह झटके सुबह तीन बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह तीन बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र काठमांडू से पूर्व में 85 किमी दूर दोलखा जिले में था. नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद से चार और उससे अधिक की तीव्रता वाले 420 झटके महसूस किए गए हैं. गोरखा भूकंप में लगभग नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी. पांच दिन पहले भी दोलखा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 4.1 थी.