सिद्धांत ही दिलायेंगे आपको आपका लक्ष्य

।। दक्षा वैदकर।। सही सिद्धांतों पर अपना जीवन केंद्रित कर हम विकास के लिए ठोस नींव तैयार करते हैं. इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिये कि आज रात आपने पत्नी के साथ फिल्म देखने की योजना बनायी है. आपने टिकट खरीद लिये हैं. आपकी पत्नी फिल्म देखने के लिए रोमांचित है. दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 3:39 AM

।। दक्षा वैदकर।।

सही सिद्धांतों पर अपना जीवन केंद्रित कर हम विकास के लिए ठोस नींव तैयार करते हैं. इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिये कि आज रात आपने पत्नी के साथ फिल्म देखने की योजना बनायी है. आपने टिकट खरीद लिये हैं. आपकी पत्नी फिल्म देखने के लिए रोमांचित है. दोपहर के चार बज रहे हैं. तभी बॉस कहते हैं कि आज शाम उन्हें आपकी जरूरत है, क्योंकि उन्हें कल सुबह 9 बजे होनेवाली मीटिंग की तैयारी करनी है.

ऐसे में यदि आप परिवार केंद्रित हैं, तो आपको पत्नी की चिंता होगी. हो सकता है कि आप बॉस को मना कर दें या हो सकता है कि ऑफिस में रुक जाएं, लेकिन बुङो मन से काम करें. यदि आप धन केंद्रित हैं, तो आपका ध्यान काम करने के बदले में मिलनेवाले ओवरटाइम से होगा. या फिर देर रात रुकने के कारण भविष्य में बढ़नेवाली सैलरी पर होगा. यदि आप कार्य केंद्रित हैं, तो आप इसे अवसर के रूप में देखेंगे. आप सोचेंगे कि यही सीखने का अच्छा मौका है. आप बॉस के दिल में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

अब आपको सोचना है कि आप किस तरह की चीजों को केंद्र में रख कर जीवन बितानेवाले व्यक्ति हैं. ऐसी परिस्थितियों में हम अकसर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि किस रास्ते को चुनें. यही वह वक्त है जब हमें सिद्धांत केंद्रित बनना चाहिए. ऐसा करने पर आप स्थिति और स्थिति को प्रभावित करनेवाली चीजों को दूर खड़े हो कर देख सकते हैं, समझ सकते हैं.

सिद्धांत केंद्रित हो कर निर्णय लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा, क्योंकि आप जानते हैं कि आपका निर्णय बेहतरीन है, और यह सिद्धांत पर आधारित है. ऐसा निर्णय आपके जीवनमूल्यों को दर्शायेगा. यह बतायेगा कि आप ऑफिस में इसलिए नहीं रुक रहे हैं, क्योंकि आपको सहकर्मी से ज्यादा तारीफ हासिल करनी है, बल्कि इसलिए रुके हैं, क्योंकि आपको कंपनी की चिंता है. आप कंपनी का हित चाहते हैं. इससे एक फायदा यह भी है कि आप अपनी पत्नी को आसानी से समझा सकेंगे, वजह बता सकेंगे. आपकी पत्नी भी आपकी इस भावना की कद्र करेगी और अंत में आप अपने निर्णय के बारे में अच्छा महसूस करेंगे.

बात पते की..

सिद्धांत किसी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं करते. वे कभी गुस्सा नहीं होते. वे हमें छोड़ कर भागते नहीं हैं, न ही बदला लेने की फिराक में रहते हैं.

सिद्धांत जीवन के भीतर कस कर बुने गये धागे हैं, जो जीवन को त्रुटिहीनता, स्थायित्व, सुंदरता और मजबूती प्रदान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version