नाइजीरिया: आत्मघाती हमले में 50 से ज़्यादा मरे
बोको हराम नाइजीरिया में हमले करता रहा है. (फ़ाइल तस्वीर) नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में बसे दो शहरों मदागाली और माइदुगुरी में हुए बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि कई महिला आत्मघाती हमलावरों ने इस काम को अंजाम दिया है. अदामावा राज्य के मदागाली शहर के एक […]
नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में बसे दो शहरों मदागाली और माइदुगुरी में हुए बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि कई महिला आत्मघाती हमलावरों ने इस काम को अंजाम दिया है.
अदामावा राज्य के मदागाली शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं.
इसके पड़ोसी राज्य बौर्नो के माइदुगुरी शहर में कई बम धमाके हुए जिनमें 30 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इन हमलों के ज़रिए चरमपंथी संगठन बोको हराम ये साबित करना चाहता है कि वो अभी भी बड़ी तबाही मचाने की क्षमता रखता है.
ज़्यादातर लोगों की मौत माइदुगुरी शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एक गांव पर बोको हराम के चरमपंथियों के हमले में हुई हैं.
बोको हराम ने रविवार रात को इस गांव पर बड़ा हमला किया.
नाइजीरिया की सेना का कहना है कि उसने दस संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों को मारा है.
सोमवार सुबह माइदुगुरी की एक मस्जिद के बाहर एक महिला आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया.
इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने बोको हराम को हराने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है.
बुहारी ने हाल ही में कहा था कि नाइजीरिया की सेना को बोको हराम के ख़िलाफ़ बड़ी कामयाबियां मिली हैं और बोको हराम के हमले सीमित हो गए हैं और उन पर लगभग क़ाबू पाया जा चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)