सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर
माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला सोमवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें ख़ास हैं माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला की हैदराबाद यात्रा, छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनाव और इराक़ में रमादी पर सरकारी सेना की कार्रवाई. सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला हैदराबाद में तेलंगाना सरकार की ओर से स्थापित किए गए टी […]
सोमवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें ख़ास हैं माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला की हैदराबाद यात्रा, छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनाव और इराक़ में रमादी पर सरकारी सेना की कार्रवाई.
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला हैदराबाद में तेलंगाना सरकार की ओर से स्थापित किए गए टी हब का दौरा करेंगे.
तेलंगाना सरकार ने तकनीक के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए टी हब की स्थापना की है. सत्या नडेला यहां कुछ उन उद्यमियों से मिलेंगे जिन्होंने हाल ही में अपने उद्यम शुरू किए हैं. हैदराबाद की उनकी ये दूसरी यात्रा है.
इसी दौरान आंध्र प्रदेश सरकार भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक एमओयू पर दस्तखत करेगी. इसके तहत सूचना और तकनीकी विकास पर आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में एक नगर निगम, चार नगर परिषद और छह नगर पालिका की 11 स्थानीय निकायों के लिए सोमवार को चुनाव होंगे. 821 मतदान केंद्रों में सवा छह लाख से ज्यादा मतदाता 241 वॉर्डों के लिए अपने प्रतिनिधि चुनेंगे.
उम्मीद है कि सऊदी अरब की सरकार साल 2016 के लिए अपना बजट पेश करेगी. इस बजट में ख़र्चों में कटौती, नए संसाधनों से आय के स्रोत विकसित करने की योजना और दुनिया में तेल की कीमतों के घटने की स्थिति से निपटने के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है.
इराकी सेना रमादी पर अपनी सैन्य कार्रवाई पूरी करेगी. हाल के दिनों में इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े वाले उनके अंतिम गढ़ को भी फिर हासिल कर लिया है.