सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर

माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला सोमवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें ख़ास हैं माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला की हैदराबाद यात्रा, छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनाव और इराक़ में रमादी पर सरकारी सेना की कार्रवाई. सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला हैदराबाद में तेलंगाना सरकार की ओर से स्थापित किए गए टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:45 AM
undefined
सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर 7

माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला

सोमवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें ख़ास हैं माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला की हैदराबाद यात्रा, छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनाव और इराक़ में रमादी पर सरकारी सेना की कार्रवाई.

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला हैदराबाद में तेलंगाना सरकार की ओर से स्थापित किए गए टी हब का दौरा करेंगे.

तेलंगाना सरकार ने तकनीक के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए टी हब की स्थापना की है. सत्या नडेला यहां कुछ उन उद्यमियों से मिलेंगे जिन्होंने हाल ही में अपने उद्यम शुरू किए हैं. हैदराबाद की उनकी ये दूसरी यात्रा है.

सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर 8

आंध्र सरकार भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ कुछ करार करेगी

इसी दौरान आंध्र प्रदेश सरकार भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक एमओयू पर दस्तखत करेगी. इसके तहत सूचना और तकनीकी विकास पर आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा.

सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर 9

छत्तीसगढ़ (फ़ाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में एक नगर निगम, चार नगर परिषद और छह नगर पालिका की 11 स्थानीय निकायों के लिए सोमवार को चुनाव होंगे. 821 मतदान केंद्रों में सवा छह लाख से ज्यादा मतदाता 241 वॉर्डों के लिए अपने प्रतिनिधि चुनेंगे.

सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर 10

सऊदी अरब के शाह सलमान

उम्मीद है कि सऊदी अरब की सरकार साल 2016 के लिए अपना बजट पेश करेगी. इस बजट में ख़र्चों में कटौती, नए संसाधनों से आय के स्रोत विकसित करने की योजना और दुनिया में तेल की कीमतों के घटने की स्थिति से निपटने के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है.

सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर 11

इराक के रमादी में सरकारी सेना की कार्रवाई खत्म होने को है

इराकी सेना रमादी पर अपनी सैन्य कार्रवाई पूरी करेगी. हाल के दिनों में इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े वाले उनके अंतिम गढ़ को भी फिर हासिल कर लिया है.

सत्या नडेला हैदराबाद की यात्रा पर 12

मिस्र की संसद

मिस्र की नवनिर्वाचित संसद का सत्र सोमवार को शुरू होगा. इसमें संसद के सभापति का चयन किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version