राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना

इंदु पांडेय बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए क्या आप राजेश खन्ना के फ़ैन हैं? हां, तो दिल्ली में एक ऐसा वैन ढाबा है जो उनके चाहनेवालों को जन्मदिन यानी 29 दिसम्बर को मुफ़्त खाना खिला रहा है. दिल्ली के विपिन ओबराय चाणक्यपुरी इलाके में ये ढाबा चलते हैं. वो राजेश खन्ना के करोड़ों दीवानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 2:35 PM
राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना 7

क्या आप राजेश खन्ना के फ़ैन हैं? हां, तो दिल्ली में एक ऐसा वैन ढाबा है जो उनके चाहनेवालों को जन्मदिन यानी 29 दिसम्बर को मुफ़्त खाना खिला रहा है.

दिल्ली के विपिन ओबराय चाणक्यपुरी इलाके में ये ढाबा चलते हैं. वो राजेश खन्ना के करोड़ों दीवानों में से एक हैं.

विपिन का कहना है कि राजेश खन्ना का ही ये आइडिया था कि वो ऐसा कोई काम शुरू करें कि लोग राजेश खन्ना को याद रखें.

राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना 8

विपिन ओबराय को ये वैन राजेश खन्ना ने गिफ्ट की थी .

वहां जाने पर आपको अचरज होगा कि इतने सुनसान वीरान वीवीआईपी एरिया में इतने पुराने गाने बज रहे हैं. गाना सुनते हुए आपके पांव रुक जाते हैं. और फिर नज़र रुकती है ऐसे ढाबे पर, जो राजेश खन्ना की तस्वीरों से भरा पड़ा है.

ऐसे ही एक प्रशंसक हैं अविनाश. वे यहाँ फरीदाबाद से अपने परिवार के साथ तवा चाप खाने आते हैं. उनका कहना है कि यहाँ राजेश खन्ना के गानों के बीच खाना एक अलग अहसास देता है. इनका बेटा नमन के लिए ये तस्वीरें अक्षय कुमार के फादर इन लॉ की है .

विपिन ओबराय पिछले बीस सालों से ये ढाबा चला रहे हैं. वो बताते हैं, "राजेश खन्ना की पुण्यतिथि हो या जन्मदिन, हमेशा यहाँ हवन पूजा के बाद ढाबा का खाना सब के लिए फ्री होता है. साथ में उनके गानों की सी डी भी दी जाती है."

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आप किसी से इस वैन के बारे में पूछिएगा तो उसका पता आपको चल जाएगा.

राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना 9
राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना 10
राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना 11
राजेश खन्ना के जन्मदिन पर, यहां खाएं फ्री खाना 12

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version