कार्टूनों में साल 2015

साल 2015 ख़त्म होने को है. इस दौरान कुछ मुद्दों पर काफ़ी विवाद हुए तो कुछ ने पूरे देश का ध्यान अपनी अोर खींचा. बीबीसी के कार्टूनिस्ट कीर्तीश की पैनी नज़र इन तमाम घटनाओं और मुद्दों पर रही. उन्होंने इन मुद्दों पर कुछ कार्टून बनाए, जिन्होंने आपको गुदगुदाया, हंसाया और कभी कभी सोचने को मजबूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 4:29 PM
undefined
कार्टूनों में साल 2015 13

साल 2015 ख़त्म होने को है. इस दौरान कुछ मुद्दों पर काफ़ी विवाद हुए तो कुछ ने पूरे देश का ध्यान अपनी अोर खींचा.

बीबीसी के कार्टूनिस्ट कीर्तीश की पैनी नज़र इन तमाम घटनाओं और मुद्दों पर रही.

उन्होंने इन मुद्दों पर कुछ कार्टून बनाए, जिन्होंने आपको गुदगुदाया, हंसाया और कभी कभी सोचने को मजबूर भी किया.

एक नज़र उनमें से कुछ कार्टूनों पर.

कार्टूनों में साल 2015 14

योग की इस साल ख़ूब चर्चा रही और नेताओं को भी योग करने की सलाह दी गई.

कार्टूनों में साल 2015 15

महाराष्ट्र में सिर्फ़ मराठी बोलने वाले ऑटो चालकों को ही परमिट देने के फरमान पर भी विवाद हुआ.

कार्टूनों में साल 2015 16

महंगाई ने भी इस साल लोगों को कम परेशान नहीं किया.

कार्टूनों में साल 2015 17

हर मुद्दे पर बोलने वाले मोदी पर कुछ मुद्दों पर चुप्पी साधने के आरोप लगे.

कार्टूनों में साल 2015 18

बीफ को लेकर हुए विवाद को कौन भूल सकता है.

कार्टूनों में साल 2015 19

असहिष्णुता उन कुछ शब्दों में शामिल रहा जिनकी गूंज बार बार सुनाई दी.

कार्टूनों में साल 2015 20

मैगी पर उठे सवालों के बीच रामदेव के नडूल्स बाज़ार में आए और उन पर बिना लाइसेंस उत्पादन करने के आरोप भी लगे.

कार्टूनों में साल 2015 21

सेंसर की कैंची और उसके मुखिया पहलाज निलहानी भी ख़ूब चर्चा में रहे.

कार्टूनों में साल 2015 22

सीबीआई के कामकाज पर इस साल भी सवाल उठे.

कार्टूनों में साल 2015 23
कार्टूनों में साल 2015 24

जाते जाते ये साल एक नए विवाद का गवाह बना और डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिनके लपेटे में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी आए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version