‘भारतीय मुसलमान आईएस की जड़ें नहीं जमने देंगे’
फ़ाइल फ़ोटो भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय पारिवारिक मूल्य इस्लामिक स्टेट को जड़ें फैलाने से रोक रहे हैं. रविवार को लखनऊ में राजनाथ सिंह ने कहा, "दुनिया के अन्य देशों में इस्लामिक स्टेट का संकट हो सकता है पर हमारे यहां पारिवारिक मूल्य ऐसे हैं कि उनके रहते इस्लामिक स्टेट […]
भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय पारिवारिक मूल्य इस्लामिक स्टेट को जड़ें फैलाने से रोक रहे हैं.
रविवार को लखनऊ में राजनाथ सिंह ने कहा, "दुनिया के अन्य देशों में इस्लामिक स्टेट का संकट हो सकता है पर हमारे यहां पारिवारिक मूल्य ऐसे हैं कि उनके रहते इस्लामिक स्टेट का वर्चस्व भारत में किसी भी सूरत में नहीं हो सकता."
राजनाथ ने कहा, "भारत का गृहमंत्री होने के नाते मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हिंदुस्तान दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां हमारे मुस्लिम परिवार भी, यदि कोई बच्चा सिरफिरा हो रहा है तो उसे रोकने का काम कर रहे हैं."
गृहमंत्री ने बताया कि कट्टरपंथ की ओर झुकाव वाले मुंबई के एक युवक का परिवार जब उनसे मिलने आया तो उन्होंने उन्हें गले लगा लिया.
राजनाथ ने कहा, "मुंबई से एक लड़का कट्टरपंथ के चक्कर में पड़ गया. उसके मां-बाप मुझसे मिलने आए और कहा कि हमारे बच्चे को बचा लीजिए, वो सीरिया जाना चाहता है. मैंने उन्हें अपने गले से लगा लिया."
राजनाथ ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति ही है कि इमामों ने भी इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ मुहिम चलाई है.
उन्होंने कहा कि यदि हम भारत की इस संस्कृति को बचाए रखते हैं, तो कोई हमें सुपरपावर बनने से नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि भारत के मूल्य सहिष्णुता सिखाते हैं और धर्म या जात के आधार पर भेदभाव को रोकते हैं.
उन्होंने कहा कि जब पारसियों को उनके ही देश से निकाल दिया गया था, तो उन्हें भारत में ही सम्मान मिला था.
ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन ने इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर लिया है और दुनिया के कई देशों में हमले भी किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)