19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद

झारखंड में बंद का आह्वान (फ़ाइल फोटो) मंगलवार को जो ख़बरें सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें झारझंड में आदिवासी संस्थाओं का बंद, इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से छठे विश्व संघ शिविर का आयोजन, इंग्लैंड में बाढ़ जैसे हालात और सीरिया संकट पर बेलग्रेड में तुर्की, सर्बिया और बोस्निया के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात. झारखंड […]

Undefined
आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 7

झारखंड में बंद का आह्वान (फ़ाइल फोटो)

मंगलवार को जो ख़बरें सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें झारझंड में आदिवासी संस्थाओं का बंद, इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से छठे विश्व संघ शिविर का आयोजन, इंग्लैंड में बाढ़ जैसे हालात और सीरिया संकट पर बेलग्रेड में तुर्की, सर्बिया और बोस्निया के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात.

झारखंड की आदिवासी संस्थाओं ने डोमिसाइल नीति बनाने में राज्य के कथित सुस्त रवैए के ख़िलाफ़ राज्य में आज बंद का आह्वान किया है.

डोमिसाइल समर्थक राजनीतिक दल भी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं.

Undefined
आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 8

(फ़ाइल फोटो)

इंदौर में आज से तीन जनवरी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छठे विश्व संघ शिविर का आयोजन कर रहा है.

इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. इस शिविर में 40 देशों के करीब 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Undefined
आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 9

उत्तरी इंग्लैंड में बाढ़ सी स्थिति(फ़ाइल फोटो)

उत्तरी इंग्लैंड में लोग एक हफ़्ते से बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. अप्रत्याशित रूप से गर्म मौसम के कारण यहां और अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Undefined
आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 10

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु

बेलग्रेड में तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु, सर्बिया के प्रधानमंत्री अलेक्सेंडर वुचिच और बोस्निया के प्रधानमंत्री डेनिस ज़्वीजिडिच से मुलाकात करेंगे.

बाद में तीनों देशों के प्रधानमंत्री एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

Undefined
आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 11

(फाइल फोटो)

सीरिया के तीन इलाकों से करीब 450 लड़ाकों और नागरिकों को हटाने के बाद स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा.

विद्रोहियों और सरकार के बीच एक जटिल समझौते के तहत लोगों को इन जगहों से हटाया जा रहा है.

Undefined
आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 12

इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मेर्ट

इसराइल की सर्वोच्च अदालत द होलीलैंड भ्रष्टाचार मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी.

इस फैसले से ये तय हो सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मेर्ट को जेल होगी या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें