आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद
झारखंड में बंद का आह्वान (फ़ाइल फोटो) मंगलवार को जो ख़बरें सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें झारझंड में आदिवासी संस्थाओं का बंद, इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से छठे विश्व संघ शिविर का आयोजन, इंग्लैंड में बाढ़ जैसे हालात और सीरिया संकट पर बेलग्रेड में तुर्की, सर्बिया और बोस्निया के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात. झारखंड […]
मंगलवार को जो ख़बरें सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें झारझंड में आदिवासी संस्थाओं का बंद, इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से छठे विश्व संघ शिविर का आयोजन, इंग्लैंड में बाढ़ जैसे हालात और सीरिया संकट पर बेलग्रेड में तुर्की, सर्बिया और बोस्निया के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात.
झारखंड की आदिवासी संस्थाओं ने डोमिसाइल नीति बनाने में राज्य के कथित सुस्त रवैए के ख़िलाफ़ राज्य में आज बंद का आह्वान किया है.
डोमिसाइल समर्थक राजनीतिक दल भी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं.
इंदौर में आज से तीन जनवरी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छठे विश्व संघ शिविर का आयोजन कर रहा है.
इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. इस शिविर में 40 देशों के करीब 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
उत्तरी इंग्लैंड में लोग एक हफ़्ते से बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. अप्रत्याशित रूप से गर्म मौसम के कारण यहां और अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है.
बेलग्रेड में तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु, सर्बिया के प्रधानमंत्री अलेक्सेंडर वुचिच और बोस्निया के प्रधानमंत्री डेनिस ज़्वीजिडिच से मुलाकात करेंगे.
बाद में तीनों देशों के प्रधानमंत्री एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
सीरिया के तीन इलाकों से करीब 450 लड़ाकों और नागरिकों को हटाने के बाद स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा.
विद्रोहियों और सरकार के बीच एक जटिल समझौते के तहत लोगों को इन जगहों से हटाया जा रहा है.