अमरीका के रक्षा मंत्री एेश कार्टर का कहना है कि रमादी पर दोबारा नियंत्रण करने के बाद इराक़ी फौजों को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ और कामयाबी मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि सरकारी सेना ने रमादी को वापस लेने के अभियान के दौरान महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
रमादी में पहुंचे बीबीसी के संवाददाता ने बताया कि इराकी लड़ाके अभी भी शहर के हिस्सों से भाग रहे चरमपंथियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी पहले ही कह चुके हैं कि आने वाले साल में इस्लामिक स्टेट की पूरी तरह हरा देंगे.
इराक़ी सेना अमरीकी गठबंधन के हवाई हमलों की मदद से कई हफ़्तों से रमादी को मुक्त कराने की कोशिशें कर रही थी.
राजधानी बग़दाद से केवल 90 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस सुन्नी बहुल शहर को आईएस लड़ाकों ने इसी साल मई में अपने क़ब्ज़े में कर लिया था.
इराक़ी सेना ने नवंबर की शुरुआत में रमादी शहर पर फिर से क़ब्ज़े के लिए बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)