इसराइल के मिसाइल कार्यक्रम प्रमुख बर्ख़ास्त

इसराइल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिसाइल रक्षा कार्यक्रम के प्रमुख को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त कर दिया गया है. मंत्रालय के अनुसार गंभीर सुरक्षा चूक के कारण मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख याएर रमाती को उनके पद से हटाया गया है. मंत्रालय ने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसराइली मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 4:32 PM
undefined
इसराइल के मिसाइल कार्यक्रम प्रमुख बर्ख़ास्त 2

इसराइल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिसाइल रक्षा कार्यक्रम के प्रमुख को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त कर दिया गया है.

मंत्रालय के अनुसार गंभीर सुरक्षा चूक के कारण मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख याएर रमाती को उनके पद से हटाया गया है.

मंत्रालय ने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है.

लेकिन इसराइली मीडिया का कहना है कि रमाती ने अपने निजी कम्प्यूटर में कई गुप्त सूचनाएं जमा कर रखीं थीं.

रमाती पिछले चार साल से इस पद पर काम कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने आयरन डोम और ऐरो एंटी-मिसाइल इंटरसेप्टर जैसे परियोजना की निगरानी की थी.

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में रमाती के काम-काज की सराहना करते हुए कहा कि उनका ये क़दम ऐसा है कि उनके कार्यकाल को तत्काल प्रभाव से समाप्त करना पड़ रहा है.

मंत्रालय के अनुसार इससे जुड़ी एजेंसी पूरे मामले की जांच कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version