किताब में दावा गे थे चीन के पहले प्रधानमंत्री चाऊ !

बीजिंग : राजनीतिक गलियारों में राजनेताओं से जुड़े राज जब किसी किताब में छपती है या छपने वाली होती है उससे पहले ही विवाद शुरू हो जाता है. कुछ ऐसा ही विवाद चाईना के प्रथम प्रधानमंत्री को लेकर शुरू हो गया है. नव वर्ष में हांगकांग से पब्लिस होने वाली एक किताब में यह संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:40 PM

बीजिंग : राजनीतिक गलियारों में राजनेताओं से जुड़े राज जब किसी किताब में छपती है या छपने वाली होती है उससे पहले ही विवाद शुरू हो जाता है. कुछ ऐसा ही विवाद चाईना के प्रथम प्रधानमंत्री को लेकर शुरू हो गया है. नव वर्ष में हांगकांग से पब्लिस होने वाली एक किताब में यह संभावना जताई गयी है कि चीन के पहले प्रधानमंत्री चाऊ एन होमो सेक्सुअल थे. यानी की समलैंगिक थे.

किताब से छनकर आ रही जानकारी के मुताबिक किताब में इस बात का जिक्र है कि पहले प्रधानमंत्री भले शादीशुदा थे लेकिन स्कूल में पढ़ाई के वक्त उनका संबंध दो साल एक जूनियर लड़के के साथ था. इतना कुछ होने के बाद स्वाभाविक है किताब पर विवाद होना स्वाभाविक माना जा रहा है. क्योंकि चीन की सरकार यह स्वीकार नहीं करेगी.

कहा जा रहा है कि हांगकांग की रहने वाली लेखिका सोई विंग मुई हैं जो विवादास्पद अतीत की मालकिन रही हैं. वह एक उदारवादी पत्रिका की पूर्व संपादिका भी हैं. समलैंगिक विषयों पर लिखी गयी उनकी यह पहली किताब होगी. लेखिका ने पहले प्रधानमंत्री के और उनकी पत्नी के बीच के पत्रों का अध्ययन भी किया है. एक खत में प्रधानमंत्री ने अपने स्कूलमेट के साथ भावनात्मक जुड़ाव की बात कही है. जिसके चलते उनकी पत्नी से संबंध खराब हो गए थे. इस पत्र के अध्ययन के बाद लेखिका ने इस तरह की बातें लिखी हैं.

Next Article

Exit mobile version