वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान में एक सरकारी कार्यालय के बाहर कल हुए तालिबान के हमले की निन्दा की है जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए हैं. अमेरिका ने इसे अस्वीकार्य और पाकिस्तानी लोगों की आकांक्षाओं के खिलाफ बताया है. विदेश विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हैं.
तालिबान के एक युवा आत्मघाती बम हमलावर ने कल अशांत पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भीडभाड वाले एक सरकारी कार्यालय के बाहर खुद को विस्फोट से उडा लिया. इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और लगभग 60 अन्य घायल हुए हैं. टोनर ने हमले की निन्दा करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लडाई में पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान की सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के प्रति इस तरह का असम्मान अस्वीकार्य है और यह एक स्थिर तथा सुरक्षित देश के लिए पाकिस्तान के लोगों की आकांक्षाओं के खिलाफ है.