नासा की चेतावनी, अल नीनो फिर मचा सकता है भारी तबाही

वाशिंगटन :अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ महीनों में अल नीनो दुनिया भर में भारी तबाही मचा सकता है. नासा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अल नीनो खतरा पैदा सकता है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार यह तबाही साल 1998 से ज्यादा प्रलयंकारी होगी. अल नीनो से बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:35 PM

वाशिंगटन :अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ महीनों में अल नीनो दुनिया भर में भारी तबाही मचा सकता है. नासा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अल नीनो खतरा पैदा सकता है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार यह तबाही साल 1998 से ज्यादा प्रलयंकारी होगी.

अल नीनो से बाढ़ और सूखा जैसे हालात पैदा हो सकते है. सैटेलाइट से खींचे गये तसवीरों से पता चल रहा है कि 1998 जैसी परिस्थितियां फिर से पैदा हो रही है. खासतौर से उत्तरी गोलार्द्ध में स्थिति खतरनाक बन सकती है.97-98 में अल नीनो के प्रभाव से हुए बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पेरूगवे, ब्राजील , अर्जेंटीना और उरुगवे जैसे देश हुए थे. डेढ़ लाख लोगों के घर नष्ट हो गये थे.
ऐसा माना जा रहा है कि इस संकट का प्रभाव अभी से दिखने लगा है. आमतौर पर सबसे ज्यादा ठंड रहने वाला उत्तरी ध्रुव में इस समय सबसे ज्यादा ठंढ रहता है. लेकिन, उत्तरी ध्रुव में अभी तापमान बढ़ा हुआ है.
क्या है अल नीनो
अल-नीनो एक ऐसी मौसमी परिस्थिति है जो प्रशांत महासागर के पूर्वी भाग यानी दक्षिणी अमरीका के तटीय भागों में महासागर के सतह पर पानी का तापमान बढ़ने की वजह से पैदा होती है. इसकी वजह से मौसम का सामान्य चक्र गड़बड़ा जाता है और बाढ़ और सूखे जैसी हालात पैदा होती है.

Next Article

Exit mobile version