नवाज ने मोदी को लाहौर यात्रा के लिए कहा, थैंक्यू
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके लाहौर दौरे के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह अहम समय है, जब दोनों देश पुरानी दुश्मनी को भुलाकर सद्भावना की मिसाल पेश करें. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री लाहौर आये और हमें कुछ समय दिया. अब समय आ गय […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके लाहौर दौरे के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह अहम समय है, जब दोनों देश पुरानी दुश्मनी को भुलाकर सद्भावना की मिसाल पेश करें.
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री लाहौर आये और हमें कुछ समय दिया. अब समय आ गय है कि दोनों देश आपसी शत्रुता भुलाकर एक साथ आ जायें. उन्होंने कहा कि अच्छाई कई तरह की बुराइयों को समाप्त कर देती हैं. नवाज शरीफ ने उक्त बातें ब्लूचिस्तान के जोहब एयरपोर्ट पर कही.
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को काबुल से लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का सरप्राइज विजिट किया. इस दिन नवाज शरीफ का 66वां जन्मदिन था, साथ ही उनकी नातिन की शादी भी थी. मोदी इस शादी में शरीक हुए और शरीफ की नातिन को आशीर्वाद भी दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सच है कि दोनों देश संबंधों को मधुर बनाने की ओर अग्रसर हुए हैं और वार्ता का क्रम आगे बढ़ा है. उन्होंने इस बात की आशा भी जतायी कि मोदी की यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे और बातचीत का क्रम आगे बढ़ेगा.
गौरतलब है पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तरीय वार्ता 14-15 जनवरी को हो सकती है, जिसमें जम्मू-कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता होगी.